scriptयहां 5 दिन में मिले 1387 कोरोना पॉजिटिव फिर भी लापरवाही बरत रहे लोग, कलक्टर ने 3 दुकान किया सील | Covid-19: 1387 corona positive found within 5 days, 3 shops sealed | Patrika News

यहां 5 दिन में मिले 1387 कोरोना पॉजिटिव फिर भी लापरवाही बरत रहे लोग, कलक्टर ने 3 दुकान किया सील

locationसुरजपुरPublished: Apr 17, 2021 04:11:07 pm

Covid-19: लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने टीम के साथ निकले कलक्टर (Surajpur Collector), आधा शटर खोलकर सामान बेचते नजर आए दुकानदार (Shopkeepers)

Shops sealed

Shops open during lockdown

सूरजपुर. लॉकडाउन (Lockdown) में भी जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ले रहा है। गुरुवार को आई देर शाम रिपोर्ट में अब तक के सबसे अधिक कोरोना (Corona) के 375 संक्रमित नए मरीजों के मिलने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।
विगत 5 दिन में जिले में 1387 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें 12 अप्रैल को 240, 13 अप्रैल को 209, 14 अप्रैल को 270, 15 अप्रैल को 375 व 16 अप्रैल को 293 मरीज मिले हैं। प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना की चेन किस तरीके से तोड़ी जाए, बावजूद इसके जिले में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो जिले के लिए चिंता का विषय है। हालांकि इसे लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है।
कलक्टर रणबीर शर्मा स्वयं सड़कों पर उतर कर गली मोहल्ले घूम-घूम कर लोगो से अपील करते नजर आ रहे हंै कि वे घरों में रहे सुरक्षित रहे, बेवजह न निकलें और प्रशासन का सहयोग करें।

लॉकडाउन में भी नहीं मान रहे कुछ दुकानदार, 2 दुकानें सील, संचालक पर 1000 तो ग्राहक पर 500 रुपए का जुर्माना


कलक्टर रणबीर शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन का जायजा लेते हुए सूरजपुर के गली-मोहल्ला एवं विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान आधा शटर खोल चोरी-छिपे विक्रय करने वाले लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले नारायणपुरी किराना दुकान बड़कापारा, वेदप्रकाश जैन हार्डवेयर पंचमंदिर के सामने, गोलू कसेरा फल दुकान पुराना बाजारपारा को सील (Shops sealed) कर बड़ी कार्रवाई की है।
कलक्टर ने अनावश्यक घर से बाहर घूमनेे एवं बिना मास्क व आधा-अधूरे मास्क पहनने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए घर पर सुरक्षित रहने की समझाइश दी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, डिप्टी कलक्टर वहीदुरर्रहमान शाह, तहसीलदार नंदजी पाण्डे, ओपी सिंह, डुडा के अधिकारी संजीव तिवारी, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस अमला उपस्थित थे।

लॉकडाउन में कोई बेवजह बाहर तो नहीं घूम रहा है, जानने निकले कलक्टर-एसपी, जूता दुकान खुला देखा तो…

Administration sealed shops
IMAGE CREDIT: COVID-19 /span>
कलक्टर ने किया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
कलक्टर रणबीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तथा नागरिकों को जागरुक करने संचालित मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों से कहा है कि जो लोग दवा खरीद रहे हैं, उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता एवं आईडी प्रूफ आदि का विवरण दवाई दुकान में रखें तथा अनिवार्य रुप से रजिस्टर में दर्ज करने निर्देशित किया।
कलक्टर (Collector) ने सभी मेडिकल स्टोर संचालक को समझाइश दी कि लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाना है, लेकिन देखा जा रहा है लोग बिना वैध कारण के घूम रहे हैं तथा दवाई खरीदने के झूठे बहाने बना रहे हैं। उन्होंने दवा दुकान संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते है उनके दुकान सील (Shops sealed) कर दिया जाएगा एवं दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो