28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी के साथ राखी ने किया उनके हिट गाने पर बोल्ड डांस, लटके-झटकों से स्टेज पर लगाई आग

हाल ही में राखी ने 'योगा डे' पर योगा करते हुए अपनी हॉट तस्वारें भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 25, 2018

sapna chaudhari and rakhi sawant

sapna chaudhari and rakhi sawant

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपनी बोल्डनेस के कारण जानी जाती हैं। हाल ही में राखी ने 'योगा डे' पर योगा करते हुए अपनी हॉट तस्वारें भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं अगर सपना चौधरी की बात करें तो वह अपने डांस के कारण काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इन दिनों ये दोनों स्टारर्स एक इवेंट में स्टेज शेयर करती हुई नजर आईं। इनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।

IIFA Awards 2018: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर बढ़ाई फैंस की धड़कनें, अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो

IIFA Awards 2018: पहली बार नजर आईं अनुराग कश्यक की हॉट बेटी, इन स्टार्स का लुक भी रहा चर्चा में

IIFA Awards 2018: 'हम्मा-हम्मा' गाने पर श्रद्धा कपूर के लटकों-झटकों ने सभी के उड़ाए होश, स्टेज पर आते ही चीखने लगे दर्शक

IIFA Awards 2018: रणबीर को स्टेज पर आते ही इस वजह से बेकाबू हुईं लड़कियां, रॉकस्टार का परफॉर्मेंस देख झूम उठे लोग

A post shared by rakhi sawant Official (@rakhisawant2511) on

'तेरी आंख्या का यो काजल' पर लगाए ठुमके :
राखी सावंत और सपना चौधरी हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थी। यहां पर दोनों ने एक साथ स्टेज पर परफोर्मेंस दी। बता दें कि राखी, सपना के पॉपुलर सान्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के साथ डांस करती हुई नजर आईं। इनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। यही नहीं फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी अपने डांस के स्टेप्स कर रही हैं वहीं राखी उनके स्टेप्स को हू-ब-हू कॉकी करने की कोशिश कर रही हैं और इसमें वह सफल भी दिख रही हैं।

राखी ने किया सपना के साथ स्टेज शेयर:
बता दें कि राखी और सपना को एक साथ परफॉर्मेंस करते देख फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं फैंस ने सोशल मीडिया इनका ये वीडियो शेयर किया जिससे कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया।







Story Loader