12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग के लिए गए 14 साल के बालक का फंदे से लटका मिला शव, सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने से हुई पहचान

परिवारजनों ने टोंक सदर थाने में बंटी के अपहरण कर हत्या करने का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
Hanged dead

उनियारा नैनवां के कासपुरिया में खेत पर बने कुएं पर लगी लकड़ी पर फंदे से झूलते युवक को देखने उमड़े ग्रामीण।

उनियारा. कासपुरिया नैनवां थानान्तर्गत एक युवक कुएं पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को उनकी शिनाख्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में मृतक की शिनाख्त टोंक के बिठोला गांव के बंटी गुर्जर (14) के रूप में हुई।

नैनवां पुलिस सीआई लखन लाल ने बताया कि बंटी का शव कासपुरिया निवासी श्योजीलाल मीणा के कुएं पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने झूलते हुए शव का नीचे उतारा तथा शिनाख्त के लिए उसके कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।

जैसे ही इसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो टोंक के बिठोला के इसके परिजन कासपुरिया पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान बंटी गुर्जर के रूप में की। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बंटी घर से रोजाना की तरह शुक्रवार को 3 से 5 बजे तक कोचिंग के लिए गया था।

जब समय निकल जाने के बाद बंटी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी वहां तलाश की तथा सदर पुलिस में इसकी सूचना दी गई। मृतक के कुछ परिवारजनों ने बंटी के गायब होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

इस पर परिजन वहां पहुंचे तथा उसकी शिनाख्त की। परिजनों का रो-रो बुराहाल हो गया। पुलिस ने मृतक का नैनवां में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

इधर, परिवारजनों ने टोंक सदर थाने में बंटी के अपहरण कर हत्या करने का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। मृतक टोंक बम्बोर रोड स्थित सन्तोष नगर कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय की कक्षा 9 में पढ़ता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शव रखकर किया प्रदर्शन
टोंक. कासपुरिया गांव से शहर पहुंचकर मृतक के परिजनों ने सदर थाने के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया। परिजन सदर थाने में मामला दर्ज कराने समेत फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रकाशचंद सोमानी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने मामला तो दर्ज करने का आश्वासन दे दिया, लेकिन फिर से पोस्टमार्टम में असमर्थता जताई। बाद में परिजन मान गए तथा गांव लौट गए।