दूसरी शादी की खबरों के बीच Malaika Arora ने अपने माता-पिता के लिए कही ये बात
अंजलि ने इंटरव्यू में बताया था कि 'शो से बाहर आने के बाद उनको मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला के बारे में पता चला था'. उन्होंने बताया कि 'हां, उनकी गर्लफ्रेंड को मुनव्वर के लिए पोजेशन फील हुआ था'. इसके साथ ही अंजली ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश का जिक्र करते हुए बताया कि 'वो भी अंदर उन्हें मुनव्वर के साथ जेलस फील करता था'. अंजली ने बताया कि 'ये एक नॉर्मल बात है, जेलस फील करना इंसान का स्वभाव है, जब आप किसी से प्यार करते हैं या किसी को पसंद करते हैं और अगर वो व्यक्ति किसी और के साथ रिलेशन बनाना शुरू कर देता है, तो आप अपने आप को पोजेसिव महसूस करते हैं'.What about this look? #AnjaliArora #Anjalians pic.twitter.com/1ZPviY2NA1
— (Stranger) (@Strgr623730331) May 20, 2022
अंजलि ने आगे बताया कि 'भले ही वो आप का दोस्त वो क्यू ना हो, आप थोड़ा सा महसूस करने लगते हैं. जैसे अंदर शो में भी मुनव्वर और मैं इतने अच्छे दोस्त थे कि अगर हम में से कोई किसी और को भाव या टाइम देना शुरू कर देता तो हमें प्रॉब्ल्म होती थी'. अंजली ने आगे बताया कि 'अगर मुनव्वर किसी से बात करता था मुझे बुरा लगता था, अगर मैं किसी से बात करती थी तो उसे बुरा लगेगा, तो आकाश और नाजिला ऐसे लोग हैं जो हमारे जीवन से संबंधित हैं. उनके लिए पोजेसिव महसूस करना साफ है'.Jast feel this picture😍#Munjali #MunawarFaruqui #AnjaliArora pic.twitter.com/cnqY2z1Mw3
— Tanvir Shakib (@TanvirShakib17) May 20, 2022
साथ ही अंजलि ने बताया कि 'मैं कहूंगी कि वो इतने समझदार हैं और ये एक ऐसा गुण है जिसका मैं उनके बारे में बहुत सम्मान करती हूं उन्होंने हर चीज को मैच्योर तरीके से संभाला है और हर चीज को बहुत अच्छी तरह से निपटाया है. मैं आकाश का बहुत सम्मान करता हूं कि उसने मुझे इस बारे में एक सवाल तक नहीं पूछा'. अंजली ने ये भी बताया कि 'बाहर आने के बाद उनके और मुनव्वर की दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ा है. वो और मुन्नवर आज भी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे'.#AnjaliArora reveals it all about her special someone #Akash. I wish both of you all the best in your lives.#sidkwithanjaliarora #siddharthkannan #sidk #lockupp #munawarfaruqui #munjalihttps://t.co/dwTN0JG7Q8 pic.twitter.com/B1fhVypnJP
— Siddharth Kannan (@sidkannan) May 18, 2022