16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल नहीं आएगा ‘खतरों के खिलाड़ी 9’! एक रिएलिटी शो के कारण टालनी पड़ी रिलीजिंग डेट

रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ इस साल रिलीज नहीं किया जाएगा। डायरेक्टर रोहित शेट्टी का ये थ्रिलर रिएलिटी शो अब अगले साल टीवी पर आएगा।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 02, 2018

reality show khatron ke khiladi 9 to release next year 2019 in january

reality show khatron ke khiladi 9 to release next year 2019 in january

मोस्ट अवेटिड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ इस साल रिलीज नहीं किया जाएगा। डायरेक्टर रोहित शेट्टी का ये थ्रिलर रिएलिटी शो अब अगले साल टीवी पर आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के ऑन एयर होने में अभी समय है और टीवी शो को 19 जनवरी 2019 को जारी करने की तैयारी चल रही है। इसकी वजह है सलमान खान का हिट शो 'बिग बॅास 12'।

दरअसल, शो में इतने दिन की देरी सलमान खान के सुपरहिट टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ के चलते की जा रही है। ये शो इसी महीने सितंबर से ऑन एयर होना है। यही कारण मेकर्स ने ये फैसला किया है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ को अगले साल की शुरुआत में जारी किया जाए। बता दें ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में टीवी दुनिया के कई जाने माने सितारे हिस्सा ले रहे हैं।

करीना-तैमूर ने पहने एक रंग के कपड़े, मां-बेटे की ये जोड़ी दिखी कूल अंदाज में...

इस बार शो में भारती सिंह, जैन इमाम, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक, रिद्दिमा पंडित, आदित्य नारायण, बालिका वधू फेम अविका गौर जैसे सितारे हिस्सा ले रहे हैं।

अमिताभ की बेटी श्वेता ने लॅान्च किया नया फैशन स्टोर, बधाई देने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार

अगर इंडिया फोरम की इस रिपोर्ट की मानें तो ये टीवी शो 19 जनवरी से ऑन एयर हो सकता है। खैर, अब तो सभी को इस शो से पहले सलमान खान के फेमस शो बिग बॅास को देखने की तैयारी कर लेनी चाहिए। इस शो में इस बार जोड़ियां दिखाई देंगी। साथ ही पहली बार एक टीवी रिएलिटी शो में बाईसेक्सुअल जोड़िया भी देखने को मिल सकती हैं। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

70 के दशक में शोहरत हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने मौत के आखिरी दिनों में जी थी गुमनामी की जिंदगी...

साउथ की फिल्म में दिखेंगे महानायक अमिताभ बच्चन, लीड रोल में होगें ये सुपरस्टार!

मजाक में इस हॅालीवुड एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने तानी खिलौने वाली बंदूक, पुलिस वालों ने ली जान...