अजमेर.
बालिका शिक्षा (girls education) में अहम योगदान देने वाला सोफिया सीनियर सेकंडरी (sofia school )स्कूल सौ वर्ष का हो जाएगा। शताब्दी वर्ष (centenary year) समारोह शनिवार को शाम 5.30 मनाया जाएगा। इसमें कई लोग शिरकत करेंगे।
read more: Fraud: ऑनलाइन ठगी में निकले 2.58 लाख रुपए
प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि आगरा के आर्कबिशप (arch bishop of agra) रेवरेन अलबर्ट डिसूजा होंगे। विशिष्ट अतिथि अजमेर डायसिस (ajmer diocese) के बिशप (bishop) रेवरेन पायस थॉमस डिसूजा, सुपीरियर जनरल सिस्टर सविना, जयपुर की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. प्रशाखा माथुर होंगी। विशेष अतिथि अजमेर डायसिस के पूर्व बिशप इग्नेशियम मेनेजस, सेंट फ्रांसिस प्रोविंस की सिस्टर मैबेल, सेंट क्लेयर प्रोविंस की सिस्टर कैथलीन होंगी।
read more: Big issue: दूसरे शहरों का आसरा, स्पेशल कोर्स पढऩे का नहीं विकल्प
पढ़ें यह खबर भी…..
4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 में 4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने अजमेर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी (public relation officer) (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 का 22 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district) पर होगा। आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है।
read more: Theft: पान की दुकान पर लगाया चूना, 1 लाख का माल पार
यह होंगे परीक्षा केंद्र (exam centers)
मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी स्कूल, जवाहर स्कूल, सेंट स्टीवंज, पुलिस लाइन्स स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल और अन्य दिए हैं।
ये लाना होगा परीक्षा केंद्र में
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र (photo-i-card) साथ लाना जरूरी होगा। साथ ही परीक्षा समय (exam time) से एक घंटा पूर्व उपस्थिति देनी होगी। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थियों (aspirants) को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
read more: Deepawali Festival : दीपावली फेस्टिवल पर इस बार युवाओं के लिए लाइट वेट