scriptChhattisgarh Black Magic: वो बोले हम काला जादू करते हैं, तुम्हारे पैसों को चुटकी में एक करोड़ बना देंगे और ले भागे ले भागे 8.51 लाख रुपए | Chhattisgarh Black Magic: Teacher deceived of Rs 8.51 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

Chhattisgarh Black Magic: वो बोले हम काला जादू करते हैं, तुम्हारे पैसों को चुटकी में एक करोड़ बना देंगे और ले भागे ले भागे 8.51 लाख रुपए

Chhattisgarh Black Magic: तंत्र-मंत्र विधि से 8.51 लाख रुपए को 1 करोड़ रुपए में बदल देने का आरोपियों ने शिक्षक को दिया था झांसा, नशीला पदार्थ खाने से घर पर ही बेहोश हो गया था शिक्षक, इसके बाद रुपए लेकर हो गए थे फरार

अंबिकापुरMay 18, 2024 / 11:42 am

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh Black Magic: 4 swindle accused arrested, seized fake notes and gold biscuits
Chhattisgarh Black Magic. तंत्र-मंत्र की विधि से 8 लाख 51 हजार रुपए को 1 करोड़ रुपए में बदल देने का झांसा देकर शिक्षक से ठगी की गई थी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घटना दिवस शिक्षक को प्रसाद के नाम पर नशीले पदार्थ खिलाया और रुपए लेकर फरार हो गए थे। अंबिकापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि जगसाय राजवाड़े मणिपुर थाना क्षेत्र के बरढोढ़ी सरनापारा का रहने वाला है। वह शिक्षक है। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक अज्ञात व्यक्ति से इसकी कुछ दिनों से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। 29 अपै्रल को वह जगसाय के घर मिलने आया था।
उसने चाय पी और कहा कि उसे हर्बल प्रोडक्ट का काम होना बताकर वहां से अंबिकापुर चला गया। अगले दिन फिर वह एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर उसके घर आया। उसने कहा कि वह नागपुर में देवी दर्शन कर लौटा है। इस दौरान दोनों ने उसे प्रसाद के नाम पर कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। प्रसाद खते ही जगसाय बेहोश हो गया।
कुछ देर बाद जब घर वाले लौटे तो वह बेहोश पड़ा था। होश हाने पर उसने देखा की दोनों व्यक्ति वहां नहीं थे। परिवार वालों ने घर में रखे सामान का मिलान किया तो पता चला कि पेटी में रखे 8 लाख 51 हजार रुपए गायब हैं। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट २ मई को मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
Chhattisgarh Black Magic: Fake note and biscuits

Chhattisgarh Black Magic: सीसीटीवी की मदद से पहुंची पुलिस

विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास तथा संबंधित मार्ग में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर सेल ने घटना के दौरान स्विफ्ट कार का प्रयोग होने की जानकारी दी।
Chhattisgarh Black Magic: कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंची और कार चालक शीत सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि अपने साथी सुखदेव साहू, गिरधारी साहू व आंसू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें
Manendragarh Journalist murder: पत्रकार की हत्या कर मैदान में फेंक दी लाश, सुबह मोबाइल पर किसी का आया था 2-3 बार कॉल….

ये आरोपी गिरफ्तार

कार चालक आरोपी शीत सोनवानी (21) निवासी भीमनगर रायपुर की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी सुखदेव साहू (35) ग्राम सिंघारी थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, गिरधारी साहू उर्फ राजा (32) ग्राम उरला थाना उरला जिला रायपुर छत्तीसगढ़ व अभय उर्फ अंशु झा (36) ग्राम मूरीबहार थाना टिटलागढ़ ओडिशा हाल मुकाम शंकरनगर रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 489 (क ), 489 (ग), 489 (घ), 489 (ड़) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

लाखों रुपए के जाली नोट बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 11 नग मोबाइल सहित 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10.50 लाख रुपए मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12.50 लाख मूल्य, नोट गिनने की मशीन 1 नग, कलर प्रिंटर 1 नग, स्कैनर 1 नग, सोने का नकली बिस्कुट सहित तंत्र-मंत्र का सामान बरामद किया है
यह भी पढ़ें
CG Husband Murdered Wife: 5 दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर कुएं में फेंक दी लाश, मायके में बताया- आपकी लड़की भाग गई, घर में छिड़का इत्र

घटना के बाद कार से फरार हुए थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन कर तंत्र-मंत्र की विधि से 8 लाख 51 हजार रुपए को 1 करोड़ रुपए में बदल देने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। घटना दिवस 30 अपै्रल को जगसाय राजवाड़े के घर जाकर उसे पहले झांसे में लिया।
Chhattisgarh Black Magic: इसके बाद प्रसाद के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर 8 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना के समय 2 आरोपी पीडि़त के घर आए थे जिसमें 1 आरोपी कार में बैठा था, जबकि तीसरा आरोपी रायपुर में बैठकर घटना करने के बारे में अन्य आरोपी को बताता रहता था। घटना कारित करने के पश्चात सभी आरोपी मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एनएक्स-8451 से रायपुर फरार हो गए थे।

Hindi News/ Ambikapur / Chhattisgarh Black Magic: वो बोले हम काला जादू करते हैं, तुम्हारे पैसों को चुटकी में एक करोड़ बना देंगे और ले भागे ले भागे 8.51 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो