26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: इधर सोता रहा चौकीदार, उधर जलकर खाक हो गई लग्जरी बसें, 70 लाख का नुकसान

uxury buses caught fire: मध्य प्रदेश के उकवा मोहनगांव में देर रात खड़ी दो लग्जरी बसों में अचानक आग लग गई। आगजनी में बसें जलकर कबाड़ हो गईं, 70 लाख से ज्यादा का नुकसान। (MP News)

less than 1 minute read
Google source verification
two luxury buses caught fire MP News (फोटो सोर्स- Patrika.com)

two luxury buses caught fire MP News (फोटो सोर्स- Patrika.com)

MP News: बालाघाट के रूपझर थाना छेत्र के समनापुर मोहनगांव गोदाम में खड़ी दो लग्जरी बसों में अज्ञात कारणों से लगी आग में दोनों यात्री बसे जलकर कबाड़ हो गईं। घटना बुधवार की देर रात करीब दो बजे की बताई जा रहीं है। गोदाम के चौकीदार उमेश के अनुसार दोनों बसे मोहनगांव निवासी संजय पिता सूरज अग्रवाल की है। सिद्धि विनायक ट्रेवल्स के नाम से बसे हैदराबाद रुट पर संचालित की जाती है। पिछले कुछ समय से बसे गोदाम में ही खड़ी थी। (luxury buses caught fire)

ये है मामला

बुधवार को अचानक अज्ञात कारणों से बस में आग लग गईं। चौकीदार की नजर जब तक बस में पड़ी आग की लपटे भभक रहीं थी. तत्काल डायल 100 और फायर वाहन को सुचना दी गईं। जिन्होंने मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आगजनी में दोनों बसे बुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गईं है। घटना के बाद से मौक़े पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। किसी शरारती तत्व के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रहीं है। बहरहाल पुरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई गईं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (luxury buses caught fire)

#PahalgamAttackमें अब तक