MP News: बालाघाट के रूपझर थाना छेत्र के समनापुर मोहनगांव गोदाम में खड़ी दो लग्जरी बसों में अज्ञात कारणों से लगी आग में दोनों यात्री बसे जलकर कबाड़ हो गईं। घटना बुधवार की देर रात करीब दो बजे की बताई जा रहीं है। गोदाम के चौकीदार उमेश के अनुसार दोनों बसे मोहनगांव निवासी संजय पिता सूरज अग्रवाल की है। सिद्धि विनायक ट्रेवल्स के नाम से बसे हैदराबाद रुट पर संचालित की जाती है। पिछले कुछ समय से बसे गोदाम में ही खड़ी थी। (luxury buses caught fire)
बुधवार को अचानक अज्ञात कारणों से बस में आग लग गईं। चौकीदार की नजर जब तक बस में पड़ी आग की लपटे भभक रहीं थी. तत्काल डायल 100 और फायर वाहन को सुचना दी गईं। जिन्होंने मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आगजनी में दोनों बसे बुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गईं है। घटना के बाद से मौक़े पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। किसी शरारती तत्व के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रहीं है। बहरहाल पुरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई गईं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (luxury buses caught fire)
Updated on:
19 Jun 2025 02:16 pm
Published on:
19 Jun 2025 12:48 pm