
Land fraud accused
राजपुर। फर्जी दस्तावेज के जरिए चूना पत्थर उत्खनन के लिए एक ग्रामीण महिला की जमीन (Land fraud) का अधिकार पत्र निष्पादित कराने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला के पति के मृत्यु वर्ष 2019 में हो गई थी, जबकि आरोपियों ने उसके मृत पिता के नाम से वर्ष 2023 में फर्जी सहमति पत्र तैयार कर जमीन का निष्पादन कराया। इसके बाद चूना पत्थर उत्खनन के लिए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन किया था।
अंबिकापुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बफौली निवासी महिला बृहस्पति ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि उसके पिता स्व. झाड़ी व चाचा खरीदू की सम्मिलित खाते की भूमि (Land fraud) ग्राम बधिमा में स्थित है। उसके पिता की मृत्यु 26 नवंबर 2019 को हो गई थी।
लेकिन उसके पिता व चाचा की सम्मिलित खाते की कुल 1.014 हेक्टेयर भूमि (Land fraud) का क्रशर प्लांट संचालक विजय कुमार अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल निवासी कुण्डला सिटी अम्बिकापुर ने विधि विरूद्ध तरीके से सहमति पत्र निष्पादित कराते हुए चूना पत्थर उत्खनन हेतु पट्टा प्राप्त कर लिया है।
इस मामले (Land fraud) की जांच में पाया गया कि आवेदिका के पिता झाड़ी की मृत्यु 26 नवंबर २019 को हो गई है जबकि विजय कुमार अग्रवाल ने उक्त भूमि के संबंध में सहमति पत्र का निष्पादन 26 जून 2023 को कराया है। प्रकरण की जांच में एसडीएम राजपुर से भी प्रतिवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि फर्जी तरीके से सहमति पत्र बनाया गया है।
आरोपी विजय कुमार अग्रवाल को पकडक़र पूछताछ (Land fraud) की गई तो उसने अपने सहयोगियों अरविंद सारथी पिता बहादुर सारथी उम्र 36 वर्ष निवासी बधिमा व जगरनाथ पोर्ते पिता सहाल राम उम्र 36 वर्ष निवासी बधिमा के साथ मिलकर जमीन का लीज निष्पादित कर कलेक्टर कार्यालय में चूना पत्थर उत्खनन करने हेतु आवेदन करने की जानकारी दी।
इस मामले (Land fraud) में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, दिनेश राजवाड़े, राजन धु्रव, श्यामलाल भगत, अमृत सिंह, रूपेश कुमार गुप्ता, हरिशंकर डनसेना, मोती राम राजवाडे, नरेन्द्र कश्यप व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Published on:
09 May 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
