
sunny leone
पोर्न स्टार से बन चुकी बॉलीवुड स्टार सन्नी लियोनी बिग बॉक्स की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके बाद इन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया और कई फिल्मों में अपने हॉट अंदाज दिए कई आइटम नंबर्स भी किए। इससे वह लगातार चर्चा में रहीं। बहरहाल कुछ दिनों से वह अपनी बायोपिक 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रही हैं। उनकी बायोपिक को लेकर लोगो ने आपत्ति जताई क्योंकि उनके नाम से कौर हटाने की बात सामने आई थी। लेकिन जैसे-तैसे इनकी यह बायोपिक रिलीज हो गई और अब उनकी बायोपिक का एक नया गाना 'इट्स ओके' रिलीज हुआ है। इनके इस वीडियो में उनकी सफलताओं को दिखाया गया है।
करनजीत के जीवन से जुड़ा है वीडियो
'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' का सॉन्ग 'इट्स ओके' अंग्रेजी में है। इसे नकीता डिसूजा ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि इस वीडियो सॉन्ग में सन्नी लियोनी से जुड़े लगभग सभी उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस वीडियो मे सन्नी की सफलताओं को बताया गया है और यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे वह कैनेडा में अपनी सफलताएं हासिल करती हैं और धीरे-धीरे वह एक स्टार बन जाती है। जिसकी हॉट फोटोज शूट की जाती है और वह फोटो मैग्जीन का फ्रंट बन जाती हैं। अपनी सफलताओं को देखकर वह भी बेहद खुश नजर दिखाई देती हैं।
इन स्टार्स ने भी किया है काम
सन्नी लियोनी की बायोपिक 'करनजीत कौैर: द अनटोल्ड स्टोरी' का अादित्य दत्त ने निर्देशन किया है। एक्टर राज अर्जुन, राईसा सौजानी, करमवीर लाम्बा, बीजेय जसजीत, आनंद, ग्रूसा कपूर, वंश प्रधान और मार्क बुकनेर ने मख्य भूमिका अदा की थी। बता दें कि एक्ट्रेस राईसा सौजानी ने इस बायोपिक में 'करनजीत कौर' की भूमिका निभाई है।
Updated on:
29 Jul 2018 01:10 pm
Published on:
29 Jul 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
