
IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिचेल मार्श भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार हैं। मिचेल मार्श ने सोमवार रात एडिलेड पहुंचने के बाद प्रेस से बातचीत में कहा, “शरीर पूरी तरह से ठीक है, मैं खेलने के लिए तैयार हूं। हां, मैं वहां रहूंगा।'
अब अगर मिचेल मार्श एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए वेबस्टर और स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को चुनना होगा।
दरअसल, पर्थ टेस्ट में 19.3 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मिचेल मार्श के पैर में खिंचाव आ गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने उनके कवर के रूप में अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया। वेबस्टर ने स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर को एडिलेड ओवल में नेट्स पर उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी के साथ अभ्यास किया। जहां ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में भारत के हाथों 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच टेस्ट जीते है। उसे इस मैदान पर आखिरी हार 2018-19 में भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच पर नजर डाले तो उसने यहां 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी डे-नाइट टेस्ट जनवरी 2024 में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे आठ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
वहीं, भारत की बात करें तो उसने अब तक चार चार डे-नाइट टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं। भारत ने पिंक बॉल टेस्ट मैच आखिरी बार मार्च 2022 में बेंगलुरु में खेला था, जहां उसने श्रीलंका पर हासिल की थी। डे-नाइट टेस्ट में भारत की एकमात्र हार दिसंबर 2020 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।
Published on:
02 Dec 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
