26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए घोषित की प्‍लेइंग XI, स्‍टार खिलाड़ी बाहर, एक ओर खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

Australia Playing XI Announced: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए एक दिन पहले अपनी प्‍लेइंग XI घोषित कर दी है। चोटिल मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। जबकि मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है, जो शुक्रवार को डेब्‍यू करेंगे।

2 min read
Google source verification
Australia Playing XI Announced

Australia Playing XI Announced: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया ने एक दिन पर गुरुवार को अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहता है। इसलिए प्‍लेइंग इलेवन में चोटिल मिचेल स्‍टार्क को भी शामिल किया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि भारतीय टीम में क्‍या बदलाव किए जाते हैं। भारत अपनी प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा टॉस से ठीक पहले करेगा।

पसलियों में दर्द के बावजूद स्‍टार्क प्‍लेइंग इलेवन में

मिचेल स्टार्क को पिछले हफ्ते ही मेलबर्न टेस्ट के दौरान पसलियों में दर्द की शिकायत हुए थी। इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में उन्‍हें शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने बुधवार को स्कैन कराया और टीम से मंजूरी प्राप्त की थी। जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर हैं। ऐसे में स्कॉट बोलैंड कप्तान पैट कमिंस के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

फॉर्म के लिए जूझ रहे मिचेल मार्श बाहर

मिचेल मार्श की बात करें तो वह बल्ले से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 9, 5, 4, 2 और 0 रन बनाए हैं और सीरीज में बहुत कम गेंदबाजी की है। कमिंस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि मिची ने स्पष्ट रूप से इस सीरीज में रन नहीं बनाए हैं और शायद विकेट भी नहीं लिए हैं। इसलिए हमें लगा कि अब तरोताजा होने का समय आ गया है। ब्यू ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्‍हें टीम में जगह दी गई है।

ब्यू के लिए वास्तव में उत्साहित हूं- कमिंस

कमिंस ने कहा कि ब्यू के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि जब कोई बल्लेबाज चूक जाता है या उसे बाहर कर दिया जाता है तो इसे हमेशा ऑस्‍ट्रेलिया में एक बड़ी बात के रूप में देखा जाता है। लेकिन, जिस तरह से कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड, चयनकर्ता और मैं इसे देखते हैं, हम खिलाड़ियों की एक अच्‍छी टीम चुनना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें : एलेक्स कैरी ने मिचेल स्टार्क की चोट पर दिया अपडेट

ब्यू वेबस्टर का हरफनमौला प्रदर्शन

यहां बता दें कि ब्यू वेबस्टर भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सिडनी में टेस्‍ट डेब्‍यू करने जा रहे हैं। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्‍हें चुना गया है। ब्यू वेबस्टर 93 प्रथम श्रेणी मैच में 37 की औसत से 5297 रन बनाए हैं और 148 विकेट भी लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

#BGT2025में अब तक