29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में गेंद के रंग के साथ बदलेगा मैच का समय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक PM's XI के साथ पिंक बॉल अभ्यास मैच खेलेगी।

2 min read
Google source verification
India vs Australia 2nd Test

India vs Australia Pink Ball Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रन की शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हौंसले भले ही बुलंद हो लेकिन एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट यानि डे-नाइट टेस्ट मैच में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक PM's XI के साथ पिंक बॉल अभ्यास मैच खेलेगी। यह अभ्यास मैच भारत को एडिलेड में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले पिंकबॉल और दूधिया रोशनी में कुछ मैच अभ्यास का अवसर प्रदान करेगी, जो उन्हीं परिस्थितियों में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे

भारत खेलेगा 5वां डे-नाइट टेस्ट

भारत एडिलेड में अपना 5वां पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने जा रहा। वैसे भारत ने अब तक कुल चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत नसीब हुई है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने तीनों पिंक बॉल टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए एक मात्र मैच में उसे हार नसीब हुई है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट यानि पिंक बॉल टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला था, जिसे पारी और 46 रन से जीता था।

दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खेला था। एडिलेड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया। एडिलेड में खेला गया यह टेस्ट विदेश धरती पर खेला गया भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल नीलामी में CG के 2 खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा, इतने करोड़ में बिके, 5 प्‍लेयर्स रह गए अनसोल्‍ड

भारत ने तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच घरेलू मैदान पर अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था, जिसमें उसे 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी। भारत ने अपना आखिरी डे-नाइट टेस्ट 2022 में घरेलू मैदान पर बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें मेजबान टीम ने 238 रन से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें:IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतने के बावजूद एडिलेड में दो बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

पिंक बॉल टेस्ट मैच से बदलेगा समय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से एक मात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। वहीं एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा यानि डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा।

#BGT2025में अब तक
Story Loader