
KL Rahul, India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। जो पहले मैच में निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में इस टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपन करेगा ये बड़ा सवाल है।
इस मैच से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम का क्या बल्लेबाजी लाइन अप रहेगा इसको लेकर संकेत दिये हैं। इस वार्मअप मुक़ाबले में पर्थ टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
इतना ही नहीं टीम मैनेजमेंट ने मैच से पहले जो खिलाड़ियों की लिस्ट दी है उसमें रोहित का नाम पांचवे नंबर पर है। ऐसे में रोहित इस वार्मअप मैच में और एडिलेड ओवर में खेले जाने वाले डे -नाइट टेस्ट में पांचवे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतार सकते हैं।
अंगुठे की चोट से जूझ रहे बल्लेबाज शुभमन गिल अब फिट हो गए हैं और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है। ऐसे में रोहित और गिल के लिए ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल जगह बनाएंगे। वार्मअप मैच की बात केरेन तो भारत ने पीएम इलेवन की पारी को 240 रनों पर समेट दिया है। टीम के लिए सैम सैम कोनस्टास ने 97 गेंदों में 1 छक्का और 14 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। हेनहनो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं जैक क्लेटन के बल्ले से भी अच्छे 40 रन निकले। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की। टीम के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं आकाशदीप ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
Updated on:
01 Dec 2024 02:43 pm
Published on:
01 Dec 2024 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
