SRH vs RCB: क्या आज आरसीबी का खेल बिगाड़ेगी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स
नई दिल्लीPublished: May 18, 2023 12:06:49 pm
IPL 2023 SRH vs RCB : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी।


क्या आज आरसीबी का खेल बिगाड़ेगी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स।
ipl 2023 SRH vs RCB : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज 18 मई को शाम 7.30 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। हैदराबाद जहां पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो वहीं आरसीबी के आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 12 मैच में 12 अंक हैं। इस मुकाबले को जीतकर आरसीबी 14 अंक के साथ प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी।