20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: बोल्ड होने के बाद ट्रैविस हेड और स‍िराज में हुई थी झड़प, तेज गेंदबाज ने कहा तो कुछ ऐसा, अब हुआ खुलासा

82वें ओवर की चौथी गेंद पर, सिराज ने एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को बोल्ड आउट किया और उन्हें जोरदार विदाई दी। तेज गेंदबाज ने आक्रामक तरीके से हेड को स्टैंड की ओर वापस जाने का इशारा किया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई।

2 min read
Google source verification

Travis Head vs Mohammad Siraj, India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे -नाइट टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंद पर 140 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और 17 चौके लगाए। अंत में मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

लेकिन बोल्ड मारने के बाद सिराज ने हेड से कुछ कहा था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने सिराज से क्या कहा था। हेड ने कहा कि सिराज द्वारा उन्हें विदाई देने के तरीके से वे निराश थे।

82वें ओवर की चौथी गेंद पर, सिराज ने एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को बोल्ड आउट किया और उन्हें जोरदार विदाई दी। तेज गेंदबाज ने आक्रामक तरीके से हेड को स्टैंड की ओर वापस जाने का इशारा किया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद, जब भी सिराज डीप में फील्डिंग कर रहे थे या गेंदबाजी करने आए, तो एडिलेड के दर्शकों ने लगातार हूटिंग की, ताकि वे हेड के साथ उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर सकें।

हेड ने दूसरे दिन के खेल के अंत में ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "उन्होंने मुझे बोल्ड करने के बाद शेड की तरफ वापस जाने का इशारा किया और इस पर मैंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वेल बोल्ड। लेकिन जिस तरह से ये हुआ मैं उससे थोड़ा निराश हूं। अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया देना चाहते हैं और इस तरह से खुद का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, तो उनकी मर्जी है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने अनुमान लगाया कि हेड का विकेट लेने के बाद सिराज को उनके खराब व्यवहार के लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है। एबीसी रेडियो पर क्लार्क ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि मोहम्मद सिराज थोड़ी परेशानी में हैं, क्योंकि ऐसा लगता है कि उन्होंने ट्रैविस हेड को पुराने तरीके से विदाई दी है। हाथ हिलाना। अरे नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। मुझे नहीं पता कि नियम क्या हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वह अब ऐसा नहीं कर सकते।"

17 चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना आठवां टेस्ट शतक बनाने वाले हेड ने 140 रन की पारी के बारे में कहा, "कुछ रन बनाकर अच्छा लगा। पिछले कुछ हफ्तों से बल्लेबाजी अच्छी चल रही है और कुछ रन बनाकर अच्छा लगा। मैंने अपने मौके भुनाए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, यह एक कठिन विकेट था और खिलाड़ियों को अच्छी स्थिति में रखा।"

हेड ने कहा, "अगर हम सही चीजें करते तो मैं ऐसा कर सकता था, दोनों टीमें यह सोचकर मैदान में उतरीं कि वे हावी हो सकते हैं, यह नहीं कह रहा कि हम अभी हावी हैं, लेकिन हम एक बेहतरीन स्थिति में हैं। उनके पास जो तेज गेंदबाज हैं, उन्हें देखते हुए मौके भुनाने होंगे, फील्डिंग अच्छी होने के कारण मैं अपने मौके भुनाने जा रहा था। कुछ मौकों पर मैंने वास्तव में अच्छा खेला।"

हेड ने स्क्वायर लेग पर सिंगल लेकर मात्र 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अपनी मुट्ठी बांधकर, रॉक-द-बेबी सेलिब्रेशन करके और हेलमेट के अंदर बैट हैंडल पकड़कर इसका जश्न मनाया। शतक पूरा करने के बाद जश्न के बारे में बात करते हुए हेड ने कहा, "कुछ हफ़्ते पहले मेरा बेटा पैदा हुआ था, अगर मैंने हैरिसन के लिए ऐसा नहीं किया होता तो मुझे अपनी पत्नी से थोड़ी डांट खानी पड़ती।"

#BGT2025में अब तक