
Photo ANI
IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास एडिलेड टेस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दरअसल, सचिन के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 1562 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है और यशस्वी इसे तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 23 टेस्ट पारियों में 1562 रन बनाए थे। यह किसी भारतीय बल्लेबाज का एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक स्कोर है। इस दौरान सचिन की औसत 78.10 रही और उनका सर्वाधिक स्कोर 241 रन रहा। यशस्वी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 282 रन दूर हैं। यशस्वी ने इस कैलेंडर वर्ष में 58.18 की औसत से 1280 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक ठोके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रन रहा है।
एक टेस्ट कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। उन्होंने 2006 में 99.33 की औसत से 11 टेस्ट की 19 पारियों में 1,788 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने नौ शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन था।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मंगलवार को एडिलेड पहुंच गई। एक रिपोर्ट के तहत, टीम इंडिया बुधवार से अभ्यास के लिए उतरेगी। पांच टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और उसकी नजरें बढ़त 2-0 करने पर है। पहले टेस्ट मैच के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौटने वाले मुख्य कोच गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। वह मंगलवार की सुबह एडिलेड पहुंचे।
Updated on:
04 Jul 2025 06:33 pm
Published on:
04 Dec 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
