
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi wedding card viral (Photo Source: Shrasti Raghuvanshi Instagram)
Sonam Raghuvanshi Wedding Card Viral: हनीमून मनाने मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या व पत्नी सोनम के लापता होने के मामले से आखिर 17वें दिन पर्दा उठ गया। किसी क्राइम सीरियल की तरह मर्डर मिस्ट्री सामने आई। इसे जिसने भी सुना, वह दहल गया… यह जानकर कि एक नवविवाहिता का इतना वीभत्स, घिनौना रूप भी हो सकता है। यूपी के गाजीपुर से सोनम का कॉल आया और पूरी मर्डर मिस्ट्री साफ हो गई। बताते हैं, सोनम ने ही कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। अब इसी बीच राजा और सोनम की शादी का कार्ड सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही शादी का एक नया वीडिया भी सामने आया है, जिसमें राजा बहुत खुश नजर आ रहे हैं और कातिल सोनम एकदम शांत दिखाई दे रही है।
राजा(Raja Raghuvanshi) और सोनम की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा शादी का एक नया वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में, राजा रघुवंशी अपनी शादी में काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं सोनम चुप-चुप नजर आ रही है। किसे मालूम था कि इस शांत चेहरे के पीछे एक कातिल है। सोनम की साजिश ने इंदौर के परिवार को कभी न भुलनें वाला गहरा जख्म दिया है।
जानकारी सामने आई कि सोनम को देखने तीन लड़के आए थे लेकिन बात नहीं बनी। आखिर में राजा रघुवंशी से रिश्ता तय हुआ। राजा की मां उमा ने खुलासा किया कि हम तो एक शादी में थे जहां पर सोनम के परिजन ने राजा को देखकर पसंद किया। जब रिश्ता तय हुआ तो वे शादी के लिए जल्दबाजी कर रहे थे। उस हिसाब से सोनम के राज से संबंध की भनक परिजनों को थी जो उससे छुटकारा पाना चाहते थे। यह बात भी सामने आई कि अगले साल मुहूर्त नहीं होने का हवाला देकर 10 मई को शादी करवा दी। शादी के बाद राजा घूमने जाने के लिए राजी नहीं थी, लेकिन सोनम ने ही टिकट से लेकर सारे इंतजाम किए।
11 मई : राजा की शादी सोनम से हुई।
20 मई को राजा पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग रवाना हुआ।
23 मई : राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार पुलिस की मदद से तलाश में जुटे रहे।
02 जून: शिलांग में 200 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। विशेष तरह के हथियार डाओ से राजा की हत्या होने की बात सामने आई। बहू सोनम के लापता होने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताई।
7 जून: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआइ जांच की मांग की।
9 जून : सोनम ने फोन किया, राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार।
राजा की बहन सृष्टि ने सोशल मीडिया पर रील डालकर कहा, मेरे भाई ने सोनम के साथ सात फेरे लेकर सात जन्म साथ निभाने का वादा किया था। वो सात दिन भी मेरे भाई के साथ नहीं रह पाई। तुझे मेरा भाई पसंद नहीं था तो भाग जाती, मारा क्यों उसको किसी का भाई, किसी का बेटा क्यों छीना?
सूत्रों की मानें तो गाजीपुर से हिरासत में आते ही सोनम ने खुद के बेगुनाह होने की बात कही थी। कहा कि वह गुनहगार नहीं, पीड़ित है।
सोनम ने पुलिस को बताया कि उसे अपहरण करने वाले ढाबे के पास छोड़ गए थे। उसने खुद के साथ लूटपाट होने की बात भी बताई।
राजा के परिवार ने बताया कि सोनम से राजा मिलना चाहता था। शादी से पहले राजा की मां ने सोनम की मां को कॉल किया था। बच्चे साथ में फिल्म देखने जाना चाहते हैं, इस पर सोनम की मां ने भेजने से इनकार कर दिया था। कहा था कि हमारे यहां रोके से पहले बेटी कहीं नहीं जाती।
सोनम की वापसी के लिए परिजन ने ज्योतिषी से बात की थी। परिवार ने सोनम की तस्वीर घर की चौखट पर उल्टी लगाई थी। अब ज्योतिष का उपाय चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजा के परिवार ने बहू-बेटे के हनीमून पर जाने के पहले ज्योतिष से चर्चा की थी। उन्होंने उन पर खतरा मंडराने की बात कही थी।
Updated on:
11 Jun 2025 08:12 am
Published on:
10 Jun 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
