7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सोनम का लवर’ खुद पहुंच गया था राजा की डेड बॉडी देखने, VIDEO में हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था राज....

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi charged with murder of husband Raja

Sonam Raghuvanshi charged with murder of husband Raja। फोटो- पत्रिका

Meghalaya Murder Mystery: राजा मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को बनाया गया है। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लवर राज कुशवाह को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

दरअसल, जिस दिन राजा रघुवंशी की शव इंदौर लाया गया था। राज मौके पर ही मौजूद था। साथ-साथ अंतिम संस्कार में भी वह शामिल हुआ था। राज कुशवाह पड़ोसियों को गाड़ी में लेकर अंतिम संस्कार वाले स्थान पर पहुंच था।

यह मामला तब प्रकाश में जब 11 मई को शादी के बंधन में बंधे राजा और सोनम की मेघालय यात्रा हादसे में तब्दील हो गई। इस मामले की चर्चा पूरे देश भर में हुई। शादी के नौ दिन बाद ही कपल हनीमून के लिए शिलांग पहुंचा था। यहां पर 23 मई से दोनों के फोन बंद आने लगे। जिसके बाद के किसी अनहोनी की ओर शक होने लगा। शक सही निकला और 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास वेईसावडॉन्ग झरने की गहरी की खाई में मिला। इस दौरान सोनम लापता था। पहले पुलिस और परिवार ने इसे लूटपाट और मानव तस्करी का मामला मानकर चल रहे थे।

मामले में 9 जून को नया ट्विस्ट


मेघालय पुलिस राजा-सोनम मामले की जांच बड़े स्तर पर की जा रही थी। अचानक 9 जून को गाजीपुर से हुई सोनम की गिरफ्तारी ने मामले को नया मोड़ दे दिया। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम का लवर राज कुशवाह निकाला।सूत्र बताते हैं कि वह सोनम से पांच साल छोटा और पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर था। वहीं सोनम सोनम एचआर थी। दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते बन गए थे।

मेघालय पुलिस के डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने स्पष्ट किया कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में प्रेमी राज के साथ तीन और शामिल थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-राजा के परिवार से कुंडली मिलान में हो गई बड़ी चूक! भाई विपिन ने भी कबूली बड़ी ये बात…

यह भी पढ़ें-‘सोनम ने पहले ही दे दी थी मां को वार्निंग’, शादी हुई तो अच्छा नहीं होगा…राजा के परिवार से छुपा ली गई ये जरूरी बात…

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक