Sonam Raghuwanshi- बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस अब सोनम रघुवंशी के परिजनों पर शिकंजा कस रही है। एसआइटी के तीन अधिकारियों ने बुधवार को उनसे पूछताछ की। सबसे पहले सोनम के पिता से सवाल जवाब किए। पुलिस अधिकारियों द्वारा सोनम की मां और उसके भाई गोविंद रघुवंशी से तो बंद कमरे में पूछताछ की गई। घर में रखे सोनम के सूटकेस भी खंगाले। इतना ही नहीं, एसआइटी भाई गोविंद रघुवंशी के गोदाम और ऑफिस में भी पहुंची और यहां सर्चिंग की।
राजा रघुवंशी मर्डर केस के सिलसिले में शिलांग पुलिस दो दिनों से इंदौर में है। मंगलवार को एसआइटी और इंदौर क्राइम ब्रांच के 6 सदस्यीय दल ने उस फ्लैट की सर्चिंग की थी जिसमें हत्या के बाद कुछ दिनों तक सोनम रही थी। राजा के बड़े भाई सचिन भी वहां पहुंचे थे लेकिन उन्हें फ्लैट के अंदर नहीं जाने दिया गया। बाद में मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी के घर पहुंची और परिजनों से बयान लिए।
बुधवार को भी एसआइटी सक्रिय हो गई। दोपहर करीब डेढ बजे तीन पुलिस अधिकारी सोनम रघुवंशी के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। सोनम की मां और भाई गोविंद से बंद कमरे में सवाल जवाब किए। घर में रखे सोनम के सूटकेस में वस्त्र आदि भी उल्टा पुल्टाकर देखे, इसमें रखा पूरा सामान देखा।
शिलांग पुलिस के घर पर आने के संबंध में सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने केस के सिलसिले में पूछताछ की, सोनम के व्यवहार के बारे में भी जानने की कोशिश की।
एसआइटी बाद में सोनम रघुवंशी के पुश्तैनी कारोबार के गोदाम और उनके ऑफिस भी पहुंची। इन दोनों जगहों पर सर्चिंग भी की। बता दें कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह पहले गोदाम में ही काम करता था। सोनम की राजा रघुवंशी से शादी 11 मई को हुई थी। राजा से शादी के पहले ही प्रेमी राज और प्रेमिका सोनम ने उसे रास्ते से हटाकर शादी करने का प्लान बना लिया था।
Published on:
18 Jun 2025 06:46 pm