13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘तुम अपने पति से तलाक ले लो मैं तुमसे शादी करूंगा’ फिर मैनेजर ने दिया धोखा…

MP NEWS: खुद शादीशुदा है मैनेजर, महिला सहकर्मी को बहला फुसलाकर तलाक का केस लगवाया और लूटता रहा आबरू..।

jabalpur
फाइल फोटो। (सोर्स- पत्रिका)

MP NEWS: मध्यप्रदेशके जबलपुर में एक निजी संस्थान के शादीशुदा मैनेजर की घिनौनी हरकत सामने आई है। मैनेजर ने अपने ही संस्थान में काम करने वाली शादीशुदा महिला का पहले तो बसा-बसाया घर उजड़वाया और फिर महिला की आबरू तार तार करता रहा। वो महिला को शादी करने का झांसा देता रहा लेकिन कुछ दिन पहले महिला को मैनेजर के शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद से मैनेजर ने अपना फोन बंद कर लिया है।

'तुम अपने पति से तलाक ले लो मैं तुमसे शादी करूंगा'

37 साल की पीड़ित महिला का पति से विवाद चल रहा था और इसी कारण वो पति से अलग रहती थी और एक निजी संस्थान में काम करती थी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि संस्थान में ही पोलीपाथर निवासी सतीश केवट मैनेजर था। सतीश को जब इस बात का पता चला कि उसका पति से विवाद चल रहा है तो उसने हमदर्दी दिखाई और कहा कि यदि अपने पति से तलाक ले लोगी, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वो सतीश की बातों में आ गई और पति से तलाक का केस कोर्ट में दायर कर दिया।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में एक और बड़ा खुलासा…

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

पीड़िता के मुताबिक पति से तलाक का केस दायर करने के बाद सतीश केवट आए दिन उसके घर आता और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था। कई बार अलग-अलग होटलों में भी ले गया। 24 मई को सतीश को फोन किया तो उसने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए अभी बात नहीं कर पाएगा। इसके बाद उसने बातचीत बंद कर दी और अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- एमपी में भरभराकर गिरा ओवरब्रिज का हिस्सा, देखें वीडियो