
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ( फाइल ) ।
जयपुर । राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य के सभी विभागों को अलर्ट किया गया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बेढम ने जोर देकर कहा कि राजस्थान एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए सावधानी बरतने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
मंत्री जवाहर बेढम ने कहा- "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल एक उच्च स्तरीय बैठक की और सभी विभागों को सभी सावधानियां बरतने का निर्देश दिया। हमारा एक सीमावर्ती राज्य है और सभी प्रकार की सावधानियां बरतना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी सरकार का काम जनता को जागरूक करना है। निश्चित रूप से, हमारी आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत है और हम सीमा पर तैनात अपने सैनिकों के लिए कोई भी व्यवस्था करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। राजस्थान सरकार ने पहले कहा था कि राज्य "अलर्ट मोड" पर है और राज्य के सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने आम जनता से भी सतर्क रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की।
इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन में सर्वदलीय बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में राजनीतिक दलों को सीमा पार आतंकवाद पर भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश ने एक "बड़ी कार्रवाई" की है, जिसके लिए सभी दलों को ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो सरकार की जिम्मेदारी है। किरेन रिजजू ने बताया कि इसको लेकर उन्हें पीएम मोदी ने निर्देशित किया है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।
Published on:
08 May 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
