7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : पटेल नगर आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, बस करें थोड़ा इंतजार

JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी आज 24 फरवरी को निकलेगी। तैयारियां पूरी है। आवेदक खुशखबरी के इंतजार में बेसब्र हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News JDA Housing Scheme Patel Nagar Housing Scheme Lottery will be Out Today just wait a little

JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी आज 24 फरवरी को निकलेगी। तैयारियां पूरी हैं। आवेदक खुशखबरी के इंतजार में बेसब्र हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी व 20 फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली थी।

एक नजर : पटेल नगर आवासीय योजना

1- योजना के आवेदन 14 जनवरी से हुए शुरू। 13 फरवरी अंतिम दिन था।
2- पटेल नगर आवासीय योजना में कुल 270 भूखण्ड।
3- खोरी रोपाड़ा में स्थित है पटेल नगर योजना।
4- पटेल नगर आवासीय योजना में केवल 2 श्रेणी के भूखण्ड।
5- भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर।
6- योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 है।

जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द

जयपुर विकास प्राधिकरण तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए 3 नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Indian Railways : महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, एक का बदला रूट, बरेली-भुज ट्रेन चलेगी लेट

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 7 बिजली कंपनियों में निदेशक से लेकर CMD तक के पद खाली, अशोक गहलोत ने उठाया सवाल

यह भी पढ़ें :PM Kisan Samman Nidhi Scheme : राजस्थान के 72 लाख किसानों की आज होगी बल्ले-बल्ले, बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए