Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम अटैक: जन्नत की चाह ने खींचा, फिर कफन में लिपटकर लौटा जयपुर… नीरज के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

Pehalgam Terror Atteck : नीरज की पत्नी आयुषी के आंखों के सामने पल भर में आतंकवादियों ने उनकी खूबसूरत दुनिया उजाड़ दी। इस घटना ने आयुशी को जिंदा लाश बना दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Apr 24, 2025

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज की पत्नी आयुषी को संभालते परिजन

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज की पत्नी आयुषी को संभालते परिजन

जयपुर। आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी की कश्मीर (जन्नत) घूमने की इच्छा थी। यही वजह रही कि जब दोस्त की शादी में शिमला जाने का मौका मिला तो वह कश्मीर जाने से खुद रोक नहीं पाया। पत्नी आयुषी से कहा कि ऐसा मौका फिर नहीं मिल सकता।

कश्मीर की वादियों में पहुंचते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन किसे पता था कि यहीं जन्नत की चाह उसकी मौत का कारण बन जाएगी और एक हंसता-खिलखिलाता चेहरा आतंकियों की कायराना गोली का निशाना बन जाएगा। नीरज दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट था। उसकी पत्नी भी वहां पर चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

दोनों की शादी फरवरी 2023 में पुष्कर में हुई थी। 16 अप्रेल को वह शिमला में दोस्त की शादी के लिए दुबई से आया था। 21 अप्रेल को वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने चला गया। 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकियों ने आयुषी के सामने ही उसे गोली मार दी।

नम आंखों से अंतिम विदाई दी


आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नीरज के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित घर में मातम पसरा है। नीरज उधवानी को आज सुबह हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। झालाना मोक्षधाम में पूरे सम्मान के साथ नीरज का अंतिम संस्कार किया गया।

वहां मौजूद हर शख्स के दिल में आतंक के खिलाफ गुस्सा था। इधर, मां ज्योति उधवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। नीरज की पार्थिव शरीर देखकर मां का कलेजा फट गया। उसकी आंखों से अश्रु की धारा बह रही थीं। वहीं नीरज की पत्नी आयुषी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

आयुषी पति से लिपटकर रोती रहीं। परिजनों ने मुश्किल से उन्हें अलग किया। नीरज की पत्नी आयुषी के आंखों के सामने पल भर में आतंकवादियों ने उनकी खूबसूरत दुनिया उजाड़ दी। इस घटना ने आयुशी को जिंदा लाश बना दिया है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में जिंदा बचकर आई जयपुर की कोमल ने बताई दहशत की कहानी, सुनकर सिहर जाएंगे आप

#PahalgamAttackमें अब तक