भोपालPublished: Jun 09, 2023 11:52:27 am
Manish Gite
IBPS RRB PO Clerk notification Apply online- देश की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए निकली बंपर भर्ती...। 21 जून है अंतिम तारीख...।
IBPS RRB PO Clerk notification Apply online. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तरफ से कुल 8612 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल-I/ पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल (वरिष्ठ प्रबंधक) के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन एक जून से भरे जा रहे हैं। ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून, 2023 है, वहीं प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक होगा।