scriptBank Jobs: बैंक पीओ और क्लर्क के 8612 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन | IBPS RRB PO Clerk notification Apply online | Patrika News

Bank Jobs: बैंक पीओ और क्लर्क के 8612 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

Published: Jun 09, 2023 11:52:27 am

Submitted by:

Manish Gite

IBPS RRB PO Clerk notification Apply online- देश की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए निकली बंपर भर्ती…। 21 जून है अंतिम तारीख…।

online.png

IBPS RRB PO Clerk notification Apply online

 

IBPS RRB PO Clerk notification Apply online. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तरफ से कुल 8612 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल-I/ पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल (वरिष्ठ प्रबंधक) के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन एक जून से भरे जा रहे हैं। ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून, 2023 है, वहीं प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक होगा।

 

यह है जरूरी योग्यता

कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। वहीं आफिस स्केल-2 जनरल बैंकिंग आफिसर, आफिस स्केल-3 पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना जरूरी है। अधिकारी स्केल-1 विशेषज्ञ अधिकारी (प्रबंधक) में विभिन्न विशेषज्ञताओं के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होना चाहिए। वहीं प्रोबेशनरी आफिसर (पीओ) पद के लिए 18 से 30 साल एवं मैनेजर पद के लिए आयु सीमा 21 से 32 साल होना चाहिए। सीनियर मैनेजर के पद के लिए 21 साल से 40 के बीच की उम्र होना जरूरी है।

 

bank11.png

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क- 5538 पद, पीओ- 2485 पद, ऑफिसर स्केल-2- 332 पोस्ट, ऑफिसर स्केल-2 आईटी- 68 पोस्ट, ऑफिसर स्केल-2 सीए- 21 पोस्ट, ऑफिसर स्केल-2 लॉ ऑफिसर- 24 पद, टीजरी ऑफिसर स्केल-2- 8 पद, मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-2- 3 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-2- 60 पद ऑफिसर स्केल-3- 73 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

 

कैसे करें आवेदन

आवेदक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें। फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें। अनुसूचित जाति, जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175 रुपए देने होंगे। वहीं, अन्य सभी अभ्यर्थियों को 850 रुपए फीस देनी होगी।

 

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी। वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को निर्धारित हैं। वहीं आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित होगी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2023 में होगी। जबकि इसका रिजल्ट अगस्त या सितबंर में जारी हो सकता है। मुख्य परीक्षा सितंबर के महीने में हो सकती है। हालांकि अभी तिथियां जारी की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो