10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Navami Wishes: “जिनके मन में श्रीराम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है”, रामनवमी के 20 कोट्स से करें विश

Ram Navami Wishes 2025: राम नवमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जो भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस पवित्र दिन पर अपने प्रियजनों को भगवान राम के प्रति श्रद्धा और प्रेम भरी शुभकामनाएं (Ram Navami Quotes) भेजें।

4 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Apr 04, 2025

Ram Navami wishes in Hindi, रामनवमी के 20 कोट्स, Ram Navami Quotes in hindi, Ram Navami Wish

Ram Navami wishes: रामनवमी पर ऐसे दें शुभकामनाएं

Ram Navami Wishes 2025: राम नवमी का त्योहार 6 अप्रैल को है। यह त्योहार देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राम नवमी 2025 के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें दिल से शुभकामनाएं (Ram Navami Quotes)। आइए जानते हैं कुछ शानदार शुभकामनाओं के संदेश, जिन्हें आप इस राम नवमी पर अपनों को भेज सकते हैं।

क्यों मानते हैं राम नवमी का यह पावन पर्व?

यह त्योहार नवरात्रि के नौवें दिन मनाया जाता है, जो एक हिंदू त्योहार है, जो लगातार नौ दिनों तक चलता है। कहा जाता है कि यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर विजय, समृद्धि, आशा और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है, जो आपके प्रियजनों के बीच खुशहाली और उत्साह का संचार करता है।

Ram Navami Wishes In Hindi | रामनवमी की शुभकामनाएं 2025

जिनके मन में श्री राम है…भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है…उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया…संसार में उसका कल्याण है…हैप्पी राम नवमी !

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

राम जिसका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू…
जय श्रीराम!

ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है।
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम।

रामा नवमी के इस पावन अवसर पर, "श्री राम" आपको अपनी आशीर्वादों से समृद्ध करें। शुभ रामा नवमी!

राम नवमी के दिन, यह आशा है कि आपके दिल और घर में दिव्य आशीर्वाद से रोशनी हो।

भगवान श्रीराम की दिव्य कृपा आपके और आपके परिवार के साथ रहे, इस पवित्र अवसर पर। शुभ राम नवमी!

श्री राम के आशीर्वाद से, आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करें। आपके और आपके परिवार को शुभ राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राम नवमी के इस पावन अवसर पर, यह आशा है कि आपका दिल और घर दिव्य आशीर्वाद से रोशन हो।

भगवान श्रीराम की दिव्य कृपा इस पवित्र अवसर पर आपके और आपके परिवार के साथ रहे। शुभ राम नवमी!

रामनवमी का यह शुभ अवसर आपके जीवन में नए रंग और खुशियां लेकर आए। जय श्री राम!

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है।
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

इसे भी पढ़ें- रामनवमी 2025 पर रवि पुष्य नक्षत्र का योग, पूरी होगी मनोकामना

श्रीराम की कृपा से आपके घर में प्रेम, शांति और आनंद का संचार हो. रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों से भर दे। रामनवमी की मंगलकामनाएं!

आपको और आपके परिवार को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! जय श्री राम!

संबंधित खबरें

प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार पर सदा बना रहे। रामनवमी की बधाई!

इसे भी पढ़ें- Ram Navami 2025 Date: जानिए कब है राम नवमी 6 या 7 अप्रैल, नोट कर लें डेट, मुहूर्त, अनुष्ठान और पूजा विधि