30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow SUV Gang Arrest: लखनऊ में कुख्यात SUV गैंग का पर्दाफाश: एक और सदस्य गिरफ्तार, गोलीबारी से दहशत

Lucknow Crime:  लखनऊ में खुलेआम गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात गैंग के छठे सदस्य अंकित चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग थार और फॉर्च्युनर जैसी लग्ज़री गाड़ियों में बिना नंबर प्लेट के घूमता है और शहर में हिंसक घटनाओं को अंजाम देता है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 02, 2025

फोटो सोर्स : Google : Lucknow SUV Gang Crackdown

फोटो सोर्स : Google : Lucknow SUV Gang Crackdown

Lucknow Crime SUV Gang Arrest उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक कुख्यात गैंग का खौफ फैला हुआ है, जो थार और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी SUV में घूमकर खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहा है। सर्वोदय नगर इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना ने न केवल पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया, बल्कि राजधानीवासियों में भी डर का माहौल बना दिया है। इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताजा गिरफ्तारी अंकित चौधरी की हुई है, जो इस गैंग का छठा सदस्य है।

यह भी पढ़े : Barabanki में भीषण सड़क हादसा: अर्टिगा और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, तीन गंभीर घायल – हाईवे पर 2 किमी लंबा जाम

गैंग की गिरफ्तारी की कड़ी में नई सफलता

पुलिस के अनुसार, अंकित चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गैंग के अन्य प्रमुख सदस्यों, अमन कौशल, अर्शल गाजी, फैज, समृद्ध सिंह और फरमान अली को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह वही फरमान अली है, जिस पर 25 मई को होटल मालिक मुरसलीन पर फायरिंग करने का आरोप है।

यह भी पढ़े : बाराबंकी सड़क हादसे पर CM योगी की सख्त कार्रवाई, मृतकों के परिवार से संवेदना, घायलों के इलाज के निर्देश

गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इन पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या की कोशिश, वसूली, धमकी देना, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर डर फैलाना और कई गंभीर अपराध शामिल हैं।

गैंग का दबदबा और स्टाइल

यह गैंग अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है। ये लोग बिना नंबर प्लेट की थार और फॉर्च्युनर जैसी गाड़ियों में घूमते हैं, जिससे पुलिस को इनका पीछा करने में दिक्कत होती है। ये अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके अपने डर का प्रचार करते हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग एक स्ट्रीट कार्टेल की तरह काम करता है। इनका नेटवर्क लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। पीड़ितों को धमका कर गैंग में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है और जो मना करते हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है।

यह भी पढ़े : 2 जून की रोटी के लिए जद्दोजहद खत्म! जानिए सरकार की ये खास योजना जो बदल देगी मेहनतकशों की ज़िंदगी

पुराने आपराधिक मामले भी उजागर

पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार इस गैंग का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। वर्ष 2019 में फैज ने एक निजी दुश्मनी में तीन लोगों को सफारी गाड़ी से कुचल दिया था, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। 2022 में गैंग के 12 सदस्यों ने नीलांश वाटर पार्क के पास नदीम सिद्दीकी पर हमला किया था। 2024 में अर्शल गाजी और फैजल गाजी पर एक शख्स को थार SUV से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा। अमन कौशल पर चंदन गांव में बम फेंकने का मामला भी दर्ज है। ये सभी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि यह गैंग किसी भी हद तक जाकर लोगों को नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकता।

यह भी पढ़े : लखनऊ मंडल समेत आसपास जिलों के मौसम का जानिए ताजा अपडेट

पुलिस की सख्ती और भविष्य की योजना

लखनऊ पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। शहर में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है और गैंग के फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि गैंग के खिलाफ NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर निगरानी

गैंग के सदस्य सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करते हैं। वे अपने स्टंट, फायरिंग और धमकी भरे संदेशों को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं। पुलिस की साइबर सेल इन सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और इन पोस्ट्स को डिजिटल एविडेंस के तौर पर केस में जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े : अब यूपी की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे अनफिट वाहन: RI बने MVI, शुरू हुई मौके पर तकनीकी जांच

पुलिस  की जनता से अपील

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस गैंग से संबंधित कोई भी जानकारी रखता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें।