
Atul Pradhan
Atul Pradhan in Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार से हुई। सत्र के पहले ही समजवादी पार्टी ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। मेरठ के सरधना से समजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में बांधकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने विधानसभा के गेट पर नारेबाजी भी की।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा, “ये डबल इंजन की सरकार बोलती है कि 25 करोड़ की आबादी का देश है। ये रोजगार दे नहीं पाएं जिस कारण से डंकी रूट से लोग जाते हैं। जो ट्रंप को दोस्त बताती है सरकार, क्या दोस्ती में इस तरह की चीज़ें की जाती हैं। प्रदेश को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा इस तरह से कोई हथकड़ी में न आए।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच विपक्ष ने “गो बैक” के नारे लगाए। इसके साथ-साथ नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के बीच सदन के कार्यवाही की भाषा को लेकर तीखी बहस हुई। सपा नेताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की।
अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि मारी संस्कृति नर ही नायारण है को मानने वाली है। हमारे देश के नागरिक के साथ अमेरिका का व्यवहार दास प्रथा की तरह है।यह अमानवीय है और हम इसको सहन नहीं करेंगे। हमारी सरकार से मांग है की देश उन नागरिको को जिनका अपमान अमेरिका ने किया है सारी संपत्ति वापस दिलाये। आज इस झूठी सरकार के कारण सबको आघात पंहुचा है। वहीं देश में किसानों की दशा दयनीय है। बेरोजगारी चरम पर है और ये सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है।
संबंधित विषय:
Published on:
18 Feb 2025 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
