31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुमे की नमाज़ पर भारतीय सेना की फतेह की दुआ की गई, लोग बोले हमे देश की सेना पर गर्व

जुमा की नमाज के दौरान मुस्लिम बन्धुओं ने सामूहिक दुआ का आयोजन किया। अल्लाह की बारेगाह में सजदे कर दुआ के लिए हाथ उठाया। भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया। जंग की सूरत में भारतीय सेना की फ़तेह एवं देश का परचम हर दम बुलंद रहने की दुआ की।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 09, 2025

भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में भारतीय सेना की कामयाबी एवं मुल्क की सलामती के लिए दुआ की गयी। मधुबन तहसील क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव दरगाह, बीबीपुर, सिपाह, दुबारी, फतेहपुर, मर्यादपुर जैसे गाँव में जुमा की नमाज के दौरान मुस्लिम बन्धुओं ने सामूहिक दुआ का आयोजन किया। अल्लाह की बारेगाह में सजदे कर दुआ के लिए हाथ उठाया। भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया। जंग की सूरत में भारतीय सेना की फ़तेह एवं देश का परचम हर दम बुलंद रहने की दुआ की।

लोग बोले-हमें अपने देश की सेना पर गर्व

जुमा की नमाज पढ़ कर मस्जिदों से बाहर निकल रहे मुस्लिम बन्धुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये जा रहे हमलों का खुल कर समर्थन किया। मोहसिन आलम, अशफाक आलम, सेराज अहमद, शाकिर अली, आरिफ आलम, महताब आलम जैसे लोगों का कहना था कि हम सबको अपने देश की सेना पर गर्व है। हमारी देश की बहादुर सेना अपने फ़र्ज को पूरा कर रही है। जीत हमारी ही होगी। आतंकवाद के खिलाफ यह जंग इस बार निर्णायक होनी चाहिए। आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को इस बार सबक सिखाने का समय है। आतंकवाद का मूल नाश होनी चाहिए। देश की 140 करोड़ जनता सरकार एवं सेना के साथ खड़ी है। इंशाल्लाह जीत हमारी ही होगी।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक