scriptWeather Alert: पश्चिमी यूपी के इन शहरों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, आसमानी आफत ने लोगों को किया परेशान, तापमान में भी गिरावट दर्ज | Weather Alert: heavy rainfall in NCR north india red and orange alert | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Weather Alert: पश्चिमी यूपी के इन शहरों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, आसमानी आफत ने लोगों को किया परेशान, तापमान में भी गिरावट दर्ज

Weather Alert | weather-news | Heavy Rain | thunder storm: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज भी कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले
 

मुजफ्फरनगरSep 25, 2018 / 01:16 pm

Ashutosh Pathak

heavy rain

Weather Alert: पश्चिमी यूपी के इन शहरों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, आसमानी आफत ने लोगों को किया परेशान, तापमान में भी गिरावट दर्ज

मुज़फ्फरनगर। heavy rain Warning and thunderstorm in many cities:

देश के कई राज्यों में खास कर उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने से उत्तर के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है और यहीं वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में जहां ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है वहीं कुछ राज्यों में तो रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज भी पश्चिमी यूपी के कई शहरों में भारी बारिश कीसंभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: लगातार बरसात से बर्बाद हुई किसान की तैयार फसल, देंखे वीडियाे


पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज़ हवाओं के साथ जबरदस्त बरसात ने लोगों के परेशानी की सबब बन रही है। तेज़ हवाओं के साथ हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट ने लोगों को घरो में क़ैद होने को मजबूर कर दिया है। शहर की अगर बात करें तो अधिकांश इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। कई लोगों के तो दुकान और मकान में भी पानी भर गया। जिसकी वजह से आलम ये है कि शहरवासियों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।
ये भी पढ़ें: Bharat Band : सितंबर में तीसरी बार भारत बंद का ऐलान, फिर बढ़ेगी मोदी सरकार की मुसीबत, इस बार इन्होंने बुलाया भारत बंद


पश्चिमी यूपी के भी नोएडा गाजियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर समेत मुरादाबाद में लगातार तीन दिनों से रुक रुक हो रही बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया है। मुज़फ्फरनगर में तो जबरदस्त बरसात ने रविवार की देर रात को एक गरीब परिवार के आशियाने को धराशाही कर दिया। जिसके बाद इस मौसम में उनके सामने सिर ढकने के लिए छत की मुसिबत आ गई है।
ये भी पढ़ें: weather Alert : मौसम विभाग की चेतावनी इस दिन से फिर लौट रहा मानसून, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

दरअसल मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी अहसान मजदूरी कर अपने गरीब परिवार का भरण पोषण करता है। अहसान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मकान की छत कमजोर हो रही थी। जिसके चलते प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत उसने अपने मकान की मरम्मत करने के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई और आखिर में जिसका उसे डर था वो ही घटना उसके साथ घट गई। बारिश से भरभरा कर घर गिरने से मकान में रखा सारा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। हालाकि गानिमत रही की घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य मकान में नहीं सोया हुआ था। घटना के बाद से ही परिवार शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है, लकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं पहुची है।

Home / Muzaffarnagar / Weather Alert: पश्चिमी यूपी के इन शहरों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, आसमानी आफत ने लोगों को किया परेशान, तापमान में भी गिरावट दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो