12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद हादसा : प्लेन क्रैश में इकलौते बचे ‘विश्वास’ ने भाई की अर्थी को दिया कंधा, नहीं थम रहे आंसू

Ahmedabad Plane Crash: हादसे में विमान में मौजूद विश्वास जीवित बच गए। विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और विमान क्रैश हो गया।

भारत

Ashib Khan

Jun 18, 2025

विश्वास ने भाई की अर्थी को दिया कंधा (Photo-Patrika)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद विश्वास ने अपने भाई अजय की अर्थी को कंधा दिया, जिनकी इस हादसे में दुखद मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान विश्वास फूट-फूटकर रो पड़े।

उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के पास एक हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि इस विमान में 242 लोग मौजूद थे, जिसमे से 241 की मौत हो गई, जिसमें विश्वास के भाई अजय भी शामिल ते। 

11A नंबर सीट पर बैठा था विश्वास

बता दें कि इस हादसे में विमान में मौजूद विश्वास जीवित बच गए। विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और विमान क्रैश हो गया।

‘मैंने अपने चारों ओर शव देखे’

विश्वास ने बताया था कि कि वह आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठे थे, जिसके कारण वह विमान से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा, "मैंने अपने चारों ओर शव देखे। मैं डर गया था, लेकिन किसी तरह मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली और बाहर निकला।"

डीएनए मैच होने के बाद अजय की सौंपा शव

बता दें कि विश्वास कुमार दीव के मूल निवासी हैं और यूके में बसे हुए हैं। उनके भाई से उनका डीएनए मैच होने के बाद अजय की डेड बॉडी विश्वास को सौंप दिया गया। जिसके बाद आज अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अपने भाई की अर्थी को कंधा देने के दौरान विश्वास फूट-फूटकर रोए।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash होने से पहले जली थी बत्ती! जानें सारे सिस्टम फेल होने पर RAT कैसे करता है काम

PM मोदी ने विश्वास से की थी मुलाकात

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वास से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे हालचाल भी पूछा। वहीं मीडिया से बात करते हुए विश्वास ने कहा था कि यह सब मेरी आंखों के सामने हुआ था और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं बच गया।