6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India Crisis: छह दिन में 83 उड़ानें रद्द, Boeing 787 पर सबसे बड़ा असर

Air India Crisis: एयर इंडिया इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। इसकी उड़ाने लगातार रद्द हो रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) मॉनिटरिंग कर रहा है।

2 min read
Google source verification

Air India Flights Cancelled: एयर इंडिया की उड़ानों में बीते सप्ताह बड़े पैमाने पर बाधाएं देखने को मिली हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, 12 जून से 17 जून 2025 के बीच एयर इंडिया की कुल 83 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें सबसे अधिक प्रभावित बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान रहे। इन 83 उड़ानों में से 66 उड़ानें बोइंग 787 विमानों से संचालित होनी थीं।

DGCA कर रहा है मॉनिटरिंग

डीजीसीए ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद में हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद सुरक्षा चिंताओं को लेकर एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की गहन निगरानी शुरू की गई थी। हालांकि, जांच में कोई गंभीर सुरक्षा चूक नहीं पाई गई है और विमानों की रखरखाव प्रणाली को वर्तमान सुरक्षा मानकों के अनुरूप माना गया है।

बोइंग 787-8 और 787-9 मॉडल के कुल 33 विमान

एयर इंडिया के पास बोइंग 787-8 और 787-9 मॉडल के कुल 33 विमान हैं। दुर्घटना के बाद एहतियातन इन विमानों के संचालन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, जिसके चलते उड़ानों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

17 जून को सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

17 जून को एक ही दिन में एयर इंडिया ने सात प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया, जिनमें अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-वियना, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Airbus vs Boeing: बोइंग या एयरबस में से कौनसा ज्यादा सुरक्षित? पिछले 5 सालों में कितने हादसे हुए, कितने लोगों की हुई मौत?

छह दिन में एयर इंडिया की 83 उड़ानें रद्द

तारीखकुलफ्लाइट ऑपरेटेडकुलफ्लाइट कैंसिलबोइंग 787 फ्लाइट ऑपरेटेडबोइंग 787 फ्लाइट रद्द
12-जून906505
13-जून80224111
14-जून86124712
15-जून76164114
16-जून75113911
17-जून* (6 PM तक)55163013
नोट: 17 जून के आंकड़े शाम 6 बजे तक के हैं।

बोइंग 787 विमानों में नहीं मिली कोई बड़ी खामी

डीजीसीए ने आश्वस्त किया है कि निगरानी में किसी भी तरह की बड़ी तकनीकी या सुरक्षा खामी सामने नहीं आई है, लेकिन यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर एयर इंडिया और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। फिलहाल कंपनी अपने उड़ान शेड्यूल को सामान्य करने के प्रयास में लगी हुई है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक