
Air India के विमान में आई तकनीकी खराबी (Photo-IANS)
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइंस को चार कारण बताओ नोटिस जारी किए है। दरअसल, ये नोटिस पिछले एक साल में एयर इंडिया को चालक दल की थकान प्रबंधन और प्रशिक्षण से संबंधित सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजे है। नोटिसों को लेकर एयरलाइन ने कहा कि वह निर्धारित अवधि के दौरान इन नोटिसों का जवाब देगी।
बता दें कि विमानन नियामक द्वारा जारी नोटिसों में एयरलाइन की आलोचना की गई है। इन नोटिसों में कुल 29 उल्लंघनों का उल्लेख किया गया है। जिनमें पायलटों को अनिवार्य आराम नहीं दिया जाना, सिम्युलेटर प्रशिक्षण आवश्यकताओं का खराब अनुपालन, उच्च ऊंचाई वाले हवाई अड्डे के लिए प्रशिक्षण का अभाव तथा अपर्याप्त केबिन क्रू के साथ अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरना शामिल है।
एयरलाइन ने कहा कि वह एयर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित नियामक से इन नोटिसों की प्राप्ति की पुष्टि करती है। वहीं एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा हम निर्धारित अवधि के भीतर इन नोटिसों का जवाब देंगे। हम अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते डीजीजीए ने एयरलाइनों को अपने बेड़े में शामिल बोइंग विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र की जांच करने का निर्देश दिया था। दरअसल, यह कदम पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद उठाया गया है।
अहमदाबाद विमान हादसे पर एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षों में से एक यह था कि दुर्भाग्यपूर्ण बोइंग विमान के दोनों इंजन उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गए थे क्योंकि ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी।
इस बीच एयर इंडिया ने कहा कि उसने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। एयरलाइन ने कहा कि जांच के दौरान कोई समस्या नहीं पाई गई, जो डीजीसीए द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों के अनुरूप की गई थी।
Published on:
24 Jul 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
