
raja raghuvanshi murder case (फोटो-पत्रिका)
Honeymoon Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हुई इस हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के ठीक एक घंटे बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक पोस्ट किया, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता और डिजिटल सबूतों ने सोनम के इस शातिर प्लान को नाकाम कर दिया।
पुलिस जांच के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। 11 मई 2025 को इंदौर में हुई शादी के महज 12 दिन बाद, 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के लिए सोनम ने अपने प्रेमी राज के दोस्तों को 15 हजार रुपये नकद दिए और 20 लाख रुपये बाद में देने का वादा किया था। हत्या को अंजाम देने के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग पहुंचे थे, जिन्हें राज ने इंदौर से तैयार किया था।
23 मई को दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच राजा की हत्या धारदार हथियार (छोटी कुल्हाड़ी) से की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर दो गहरे घावों की पुष्टि हुई। हत्या के ठीक एक घंटे बाद, दोपहर 2:15 बजे, सोनम ने राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "एक जन्म में इतने दुख हैं तो… गुलदस्ता बनना तय है," साथ ही एक अपशब्द भी इस्तेमाल किया गया था। इस पोस्ट का मकसद पुलिस को गुमराह कर यह दिखाना था कि राजा जिंदा हैं। इसके बाद सोनम ने राजा का फोन खाई में फेंक दिया, जहां उसका शव भी फेंका गया था।
सोनम का प्लान शुरू में कामयाब रहा, क्योंकि हत्या के बाद वह और तीनों हत्यारे अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए। सोनम गुवाहाटी से इंदौर पहुंची और फिर वाराणसी के रास्ते गाजीपुर, जहां वह नेपाल भागने की फिराक में थी। हालांकि, 9 जून 2025 को गाजीपुर के एक ढाबे पर उसने अपने भाई गोविंद को फोन किया, जिसके बाद ढाबा कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मेघालय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
सोनम और राज ने हत्या को हादसे का रूप देने की पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कॉल डिटेल्स, लोकेशन डेटा, और समय रेखा (टाइमलाइन) के आधार पर साजिश का पर्दाफाश कर दिया। सोनम के फोन कॉल और सीसीटीवी फुटेज ने उसकी लोकेशन का पता लगाने में मदद की। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सोनम ने 9 लाख रुपये नकद और शादी के गहने अपने साथ रखे थे, ताकि वह फरार होने के दौरान खर्च कर सके।
फिलहाल, सोनम, राज कुशवाहा, और तीन अन्य आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। इस मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है, और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सोनम ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, जबकि तलाक जैसे विकल्प मौजूद थे।
Updated on:
13 Jun 2025 04:44 pm
Published on:
13 Jun 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
