10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब से ISI का जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दिए इनपुट, आतंकी गोपाल सिंह चावला से पांच साल पुराना कनेक्शन

India Pakistan Conflict: पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से गगनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने का आरोप में गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification

पंजाब से ISI का जासूस गिरफ्तार (फोटो ANI)

Punjab Police Arrested ISI Agent: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में तरनतारन जिले से गगनदीप सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, गगनदीप सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी ISI को दी थी। यह गिरफ्तारी काउंटर-इंटेलिजेंस पंजाब की सूचना पर तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में की गई।

5 साल से गोपाल सिंह से संपर्क

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान में स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के माध्यम से वह पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटरों (PIOs) से जुड़ा और संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा करता रहा। डीजीपी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "गिरफ्तार आरोपी ने #Pakistan #ISI और गोपाल सिंह चावला के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी साझा की।"

ISI के 20 से अधिक संपर्क

पुलिस ने गगनदीप के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें ISI के 20 से अधिक संपर्कों की जानकारी और साझा की गई खुफिया जानकारी मौजूद है। इसके अलावा, जांच में पता चला कि उसे भारतीय चैनलों के माध्यम से PIOs से भुगतान भी प्राप्त हुआ। ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई 2025 को शुरू किया गया था, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर प्री-डॉन मिसाइल हमलों का हिस्सा था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

सीक्रेट्स एक्ट के तहत FIR दर्ज

तरनतारन के सिटी पुलिस स्टेशन में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है, और मामले की गहन जांच जारी है। पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकल्प दोहराया है। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है। हाल के हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13 से अधिक लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान की अड़ंगेबाजी से अटका आतंकवाद विरोधी एजेंडा, जानिए कैसे

#IndiaPakistanConflictमें अब तक