Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोपियां में LeT के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Hybrid Terrorists Arrested: शोपियां पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hybrid Terrorist Arrested

शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार (फोटो - ANI)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकवादियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। यह कार्रवाई 28 मई 2025 को बसकुचन इलाके में शुरू किए गए एक अभियान के दौरान की गई, जिसके बाद दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

सुरक्षा बलों ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
2 एके-56 राइफलें
4 मैगजीन
102 राउंड (7.62x39 मिमी)
2 हैंड ग्रेनेड
2 पाउच
5400 रुपये नकद
1 मोबाइल फोन
1 स्मार्टवॉच
1 आधार कार्ड

क्या होते हैं हाइब्रिड आतंकी

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लिए सक्रिय थे और संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। हाइब्रिड आतंकियों को वे आतंकी माना जाता है जो सामान्य जीवन जीते हुए आतंकी संगठनों के लिए गुप्त रूप से काम करते हैं और हमलों को अंजाम देने के बाद अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लौट जाते हैं।

आतंकियों से पूछताछ जारी

शोपियां पुलिस ने इस ऑपरेशन को आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और योजनाओं का और खुलासा किया जा सके। इस सफलता ने क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों को और मजबूती प्रदान की है।

यह भी पढ़ें - चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को 'मारने' के लिए थाने में घुसे सैकड़ों लोग, पुलिस ने 10 को लिया हिरासत में

#IndiaPakistanConflictमें अब तक