7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Sindoor: CM नीतीश ने ली हाई लेवल मीटिंग, सिविल डिफेंस वॉलंटियर को होगी भर्ती, मिलेंगे इतने रुपये

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

May 10, 2025

सीएम नीतीश कुमार

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। सीएम ने मीटिंग में अधिकारियों से बिहार के सीमांचल और सुपौल से लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल और बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

तालमेल स्थापित करने के दिए निर्देश

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों, BSF, एसएसबी और एयरफोर्स जवानों के बीच तालमेल स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पैनी रखने के भी निर्देश दिए। 

सिविल डिफेंस वॉलंटियर को होगी भर्ती

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को लेकर बिहार में आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। आगामी दिनों में पूरे राज्य में लोगों को मॉक ड्रिल कर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर को लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। 

इन जिलों में बढ़ाई जाएगी संख्या

बिहार में भारत-नेपाल की सीमा से पूर्व चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, मधुबनी और किशनगंज में वॉलंटियर की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार ने नागरिक सुरक्षा जिलों पटना, कटिहार, पूर्णिया और बेगूसराय के अलावा गया जिले में भी सिविल डिफेंस वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर को दी जाएगी ट्रेनिंग

प्रदेश सरकार द्वारा इन जिलों में सभी सिविल डिफेंस वॉलंटियर को ट्रेनिंग दी जाएगी और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। जिला प्रशासन के साथ मिलकर ये वॉलंटियर राहत एवं बचाव कार्य के साथ जनजागरूकता बढ़ाने का काम करेंगे।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर का बढ़ाया मानदेय

प्रदेश सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर का मानदेय बढ़ाने का भी फैसला किया है। पहले इन्हें 400 रुपये प्रतिदिन दिए जाते थे। अब यह मानदेय बढ़कर 750 रुपये प्रतिदिन हो गया है।

यह भी पढ़ें- ‘मेरी पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम…’, भारत-पाक तनाव के बीच तेज प्रताप के X पोस्ट पर कमेंट की आई बाढ़, यहां पढ़िए

कहां करें आवेदन

सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के संबंधित नागरिक सुरक्षा कार्यालय, एसडीओ, बीडीओ कार्यालय और जिला पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसमें उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है। 

#IndiaPakistanConflictमें अब तक