
असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार द्वारा सैन्य ऑपरेशन को बुनयान अल मरसूस (Operation Bunyan Al Marsoos) नाम देने पर निशाना साधा है। AIMIM सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने सैन्य ऑपरेशन को Bunyan Al Marsoos नाम दिया है। जो कि कुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो तो एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हो जाओ।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत और सेना झूठों की टोली है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वाले तो पूरी आयत को समझना ही नहीं चाहते। पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब वे पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में बंगाली मुसलमानों पर गोली चला रहे थे, तब क्या वो दीवार बनकर खड़े थे? उस समय उन्होंने लाखों मुसलमानों का नरसंहार किया था।
पाकिस्तान के लिए IMF के बेलआउट पैकेज पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ये ऑफिशियल भीख मांगेंगे'। IMF कोई अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष नहीं है; वे पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय उग्रवादी कोष दे रहे हैं। अमेरिका, जर्मनी और जापान इस पर कैसे सहमत हो गए?नेतृत्व की बात तो भूल ही जाइए, वे (पाकिस्तान) अर्थव्यवस्था चलाना भी नहीं जानते।
ओवैसी ने आगे कहा कि आप लोग वहां बैठकर हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां की शांति को बिगाड़ने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए गलत नीतियां हैं।
ओवैसी ने कहा कि पुंछ जो एक सीमावर्ती क्षेत्र है, पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के कारण वहां 16 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 छोटे बच्चे थे जिनकी उम्र 10 साल से कम थी। एक मस्जिद के इमाम को गोलीबारी में मार दिया गया, एक गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया, घरों को नुकसान पहुंचा। राजौरी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की जान चली गई। यही पाकिस्तान करता आया है और यही वह करेगा।
उन्होंने कहा कि इस बार मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जो एकता और सर्वसम्मति देख रहा हूं वह जबरदस्त है…देश एकजुट है। हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना है कि हमें भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना होगा।
AIMIM नेता ने कहा कि पाकिस्तान यह आसानी से भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं और हमारे पूर्वजों ने जिन्ना द्वारा प्रस्तावित 'टू नेशन थ्योरी' को खारिज कर दिया और हमने भारत को अपने देश के रूप में स्वीकार किया और हम यहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत का विभाजन करना चाहता है, वे भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहते हैं। जब वे 'टू नेशन थ्योरी' के बारे में बात करते हैं तो वे अफगानिस्तान सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं, वे ईरानी सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है।
Published on:
10 May 2025 05:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
