Air India Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग मौजूद थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवा दंपती, वैभव पटेल और उनकी सात महीने की गर्भवती पत्नी जिनल गोस्वामी भी शामिल थे, जिनकी कहानी ने कई लोगों के दिलों को झकझोर दिया।
वैभव और जिनल, जो मूल रूप से अहमदाबाद के ढोलका इलाके से थे, हाल ही में लंदन के क्रॉयडन में बसे थे। चार साल पहले शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के लिए यह यात्रा बेहद खास थी। वे अपने पहले बच्चे के जन्म की खुशी मनाने के लिए अहमदाबाद में गोद भराई की रस्म के लिए आए थे। जिनल सात महीने की गर्भवती थीं और दोनों इस नई शुरुआत के लिए उत्साहित थे।
उनके करीबियों ने बताया कि वैभव और जिनल इस समारोह के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्होंने बच्चे के नाम तक सोच लिए थे, और परिवार इस खुशी में डूबा हुआ था।
हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था। 12 जून को, टेकऑफ के कुछ समय बाद ही फ्लाइट ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा कर आग का गोला बन गई। इस हादसे ने न केवल वैभव और जिनल की जिंदगी छीन ली। इस त्रासदी ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया। सोमवार को अहमदाबाद में उनके अंतिम संस्कार में शोकाकुल रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
वैभव के एक दोस्त ने बताया कि वैभव और जिनल अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर बहुत उत्साहित थे। वैभव के पिता नहीं थे, इसलिए वह भारत में परिवार का भरण-पोषण करने वाला बड़ा बेटा था। उन्होंने कहा कि उड़ान से दो दिन पहले ही वैभव ने मुझे फोन किया था कि वे घर आ रहे हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त थे और साथ में खूब मौज-मस्ती करते थे।
Updated on:
25 Jun 2025 01:02 pm
Published on:
21 Jun 2025 05:16 pm