19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोदी जी, आप खोखले भाषण देना बंद कीजिए’, राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, पूछे ये 3 सवाल

कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप 11 दिन में 8 बार कह चुके हैं कि मैंने भारत को धमकी देकर सीजफायर करवाया' देश की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी आज भी खामोश हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 22, 2025

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल (Photo-ANI)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- मोदी जी, आप खोखले भाषण देना बंद करिए। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन मेरे अंदर लहू गर्म बहता है। पीएम ने कहा कि मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद ने पूछे तीन सवाल 

एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से तीन सवाल भी पूछे है। कांग्रेस नेता ने लिखा-

1- आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 

2- ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?

3- आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने लिखा- आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!

पीएम मोदी खामोश है- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप 11 दिन में 8 बार कह चुके हैं कि मैंने भारत को धमकी देकर सीजफायर करवाया' देश की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी आज भी खामोश हैं।

पीएम और विदेश मंत्री खामोश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से बार-बार किए जा रहे इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं। उन्होंने आगे कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर भी अपने मित्र, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से दिए गए बयानों पर पूरी तरह खामोश हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की को भारत ने दिया संदेश, कहा- रिश्ते बेहतर बनाने है तो…

जयशंकर के बयान पर भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक कथित बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें दावा किया गया कि ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को सूचित किया गया था। राहुल गांधी ने इसे 'मुखबिरी' करार देते हुए पूछा कि इससे कितने भारतीय विमान खोए गए और देश को सच जानने का हक है।

पहलगाम हमला पाक जनरल की जहरीली सोच- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला पाक जनरल असिम मुनीर की जहरीली मानसिकता की देन है। असिम मुनीर जनरल कम कट्टरपंथी ज्यादा है। जिस तरीके से आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया उसे देखकर पाक जनरल की सोच का पता चलता है। आतंकियों ने हमले की जगह घाटी की आमदनी के मुख्य स्रोत पर्यटन पर चोट और धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की। 

#IndiaPakistanConflictमें अब तक