10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘अगर सोनम से सामना हुआ तो…’ राजा रघुवंशी के भाई ने आरोपियों के लिए की ये मांग

Meghalaya Murder Mystery: मेघालय हनीमून मर्डर केस में राजा के भाई विपिन ने गुहार लगाते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि इनका (आरोपियों) एनकाउंटर करके इन्हें खत्म कर दिया जाए।"

भारत

Devika Chatraj

Jun 17, 2025

राजा के भाई ने की मांग ((फोटो सोर्स: पत्रिका/ एक्स)

Honeymoon Murder Case: मेघालय के सोहरा में हनीमून के दौरान इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की जांच में मेघालय पुलिस ने मंगलवार (17 जून 2025) को मुख्य आरोपी सोनम सहित अन्य आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की। इस बीच, राजा के भाई विपिन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपियों की जांच में समय बर्बाद करने के बजाय उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए।

सोनम से पूछूंगा, राजा को क्यों मारा?

विपिन (राजा रघुवंशी के भाई) ने मेघालय पुलिस की जांच की तारीफ की, लेकिन उनकी नाराजगी साफ झलकी। उन्होंने कहा, "पुलिस अच्छा काम कर रही है, लेकिन जांच के बाद आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया लंबी है। हम चाहते हैं कि इनका एनकाउंटर करके इन्हें खत्म कर दिया जाए।" विपिन ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सोनम से आमना-सामना करने का मौका मिला, तो वह पूछेंगे, "तूने राजा को क्यों मारा? उसकी गलती क्या थी? छोड़ना था तो छोड़ देती, हत्या क्यों की?"

सचिन ने की कड़ी सजा की मांग

राजा के दूसरे भाई सचिन ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "सोनम की हरकत ने पूरे मेघालय की बदनामी की है। उसने एक परिवार को बर्बाद कर दिया और मेघालय के टूरिज्म को नुकसान पहुंचाया। हम सरकार से मांग करते हैं कि सोनम को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा दी जाए, उसे जमानत न मिले।" सचिन ने भी यही सवाल उठाया कि सोनम ने राजा की हत्या क्यों की, जबकि वह उसे छोड़ सकती थी।

23 मई को हुई थी हत्या

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय में हनीमून मनाने गए थे। 23 मई 2025 को उनकी हत्या कर दी गई थी। 2 जून को उनकी लाश एक घाटी के पास पार्किंग स्थल पर मिली। इस मामले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की जांच में क्राइम सीन रीक्रिएट

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर उनके बयानों के आधार पर हत्या के अंतिम क्षणों को समझने की कोशिश की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपियों को उस पार्किंग स्थल पर ले जाया गया जहां राजा का शव मिला था। जांच के तहत क्राइम सीन को दोहराने के लिए कहा जाएगा ताकि हत्या की पूरी कहानी सामने आ सके।" मेघालय पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है, लेकिन राजा के परिवार का गुस्सा और उनके सवाल अब भी बरकरार हैं कि आखिर सोनम ने यह जघन्य अपराध क्यों किया।

यह भी पढ़ें - फेल हुआ सोनम रघुवंशी का प्लान, मर्डर के 1 घंटे बाद राजा की ID से किया पोस्ट और फिर…