
Raja Raghuvanshi Murder Case फोटो- पत्रिका
Meghalaya Murder Mystery: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या को दो महीने बीत चुके हैं। उनकी हत्या 23 मई 2025 को मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य आरोपियों द्वारा की गई थी। इस दुखद घटना के बाद, राजा का परिवार उनकी आत्मा की शांति और न्याय की खोज में गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को शिलांग पहुंचा।
राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने परिवार के साथ मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में उस स्थान का दौरा किया, जहां राजा की हत्या हुई थी। यह स्थान ईस्ट खासी हिल्स जिले में वेईसाडोंग झरने के पास एक सुनसान पार्किंग क्षेत्र है, जहां सोनम और उनके साथियों ने राजा की हत्या कर शव को 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। विपिन ने बताया, "हम उस स्थान पर आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले।"
परिवार ने सोनम रघुवंशी का नार्को टेस्ट कराने की याचिका दायर करने की योजना बनाई है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद भी अपनी बहन और अन्य आरोपियों की जमानत के लिए बड़े वकीलों से संपर्क कर रहा है। परिवार का कहना है कि यदि सोनम और राज कुशवाहा को जमानत मिलती है, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी हुई थी, और 20 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 22 मई को सोहरा पहुंचने के बाद, सोनम ने राजा को सैर-सपाटे के बहाने एक सुनसान जगह पर ले जाया, जहां राज कुशवाहा और उनके साथियों ने धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। 2 जून को राजा का शव खाई से बरामद हुआ था। सोनम ने बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था, और सभी पांच आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।
Published on:
25 Jul 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
