23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर इंडिया विमान क्रैश का जल्द खुलेगा राज! एएआईबी ने सौंपी प्राइमरी जांच रिपोर्ट

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 08, 2025

Air Plane crash (Photo-IANS)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रही टीम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। हालांकि रिपोर्ट में क्या है यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दी है। दरअसल, यह रिपोर्ट ब्यूरो के शुरुआती आकलन और जांच के शुरुआती चरण में इकट्ठा किए गए निष्कर्षों पर आधारित है।

सप्ताह के अंत तक हो सकती है सार्वजनिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक रिपोर्ट में क्या है यह सार्वजनिक किया जा सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि रिपोर्ट में दुर्घटना के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। बता दें कि एयर इंडिया प्लेन हादसे की AAIB द्वारा जांच की जा रही है, जो कि अभी इस पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई, जबकि 11A सीट पर बैठे एक व्यक्ति की जान बची। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

ब्लैक बॉक्स से डेटा किया रिकवर

एयर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, दोनों ब्लैक बॉक्स-कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR)-से डेटा 24 जून 2025 को नई दिल्ली में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रयोगशाला में निकाला गया। क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित रूप से रिकवर किया गया और 25 जून को मेमोरी मॉड्यूल तक पहुंच बनाकर डेटा डाउनलोड किया गया।

ब्लैक बॉक्स में होता है रिकॉर्ड

बता दें कि ब्लैक बॉक्स में उड़ान से जुड़े तकनीकी और संवादों का पूरा रिकॉर्ड होता है। इसके कारण हादसे की असल कारणों का पता लगता है। जांच एजेंसियों को अब डेटा का विश्लेषण करना है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किन कारणों के चलते हुआ है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक