
सारे आतंकवादी मार दोगे तब भी जारी रहेंगे हमले- पाकिस्तान के पूर्व राजदूत ने ऐसा क्यों कहा?
Operation Sindoor: पाकिस्तान के पूर्व राजदूत और कूटनीति विशेषज्ञ हुसैन हक्कानी ने एक इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान संबंधों, आतंकवाद और हालिया सैन्य कार्रवाई को लेकर कई अहम बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सैन्य कार्रवाई से ज्यादा जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत हो। हक्कानी का यह इंटरव्यू ‘द वायर’ के लिए पत्रकार करण थापर ने लिया। जो 37 मिनट चला और दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद हुसैन हक्कानी बीच में इंटरव्यू छोड़कर चले गए। इससे पहले 37 मिनट पर पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों, आतंकवाद और सीमा विवाद पर तमाम बातें कहीं। हालांकि इंटरव्यू में तनाव की स्थिति तब पैदा हो गई। जब दिग्गज पत्रकार ने उनसे पाकिस्तान की स्थिति पर सवाल पूछ लिया।
इंटरव्यू के शुरुआत में हुसैन हक्कानी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की। उन्होंने कहा “ऐसी कार्रवाइयों से आतंकी हमले रुकते नहीं हैं, बल्कि आतंकियों के इरादे और मजबूत हो जाते हैं।” उनका मानना है कि यह एक रणनीतिक भूल है, जो हिंसा को बढ़ावा देती है।
पाकिस्तान के पूर्व राजदूत ने कहा “भारत ने जल्दबाजी में पाकिस्तान पर आरोप लगाकर सीधी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि सबूत इकट्ठा कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन लेना ज्यादा कारगर होता।” इस दौरान उन्होंने साल 2008 के मुंबई हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भारत के पास अजमल कसाब जैसे पक्के सबूत थे। जिससे पाकिस्तान पर दबाव बना, लेकिन इस बार भारत के पास पक्के सबूत नहीं थे। इसलिए इस बार भारत को थोड़ा समय लेकर सबूत इकट्ठा करने चाहिए थे। उसके बाद कार्रवाई के बारे में सोचना चाहिए था।
पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए सिर्फ सेना पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। आतंकवाद से लड़ने के लिए उन्होंने एक भारत को एक बहुआयामी रणनीति बनाने की जरूरत बताई। हक्कानी का कहना था कि इस रणनीति में खुफिया जानकारी के आधार पर काम होना चाहिए। इसके साथ ही पूरे देश को निशाना नहीं बनाया चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को धैर्य रखना होगा और भावनाओं को बढ़ाने की बजाय शांति के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
साक्षात्कार के दौरान विवाद तब पैदा हो गया। जब पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान सभी आतंकी संगठनों को खत्म करने का फैसला भी कर ले। तब भी कुछ आतंकी समूह काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब ये समूह सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान के लिए भी खतरा बन चुके हैं। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ने हक्कानी से पूछ लिया कि क्या इसका मतलब है कि पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है? वरिष्ठ पत्रकार के इसी सवाल पर हुसैन हक्कानी नाराज हो गए और इंटरव्यू छोड़कर चले गए।
Published on:
20 May 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
