23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMRL खरीदेगा 32 ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन, एल्सटॉम से अनुबंध

1,538.35 करोड़ रुपए के खर्च से खरीदे जाएंगे कुल 96 कोच चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) अपने दूसरे चरण में बिना चालकों वाली ट्रेनें संचालित करेगा। इस लक्ष्य के तहत उसने एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड से 32 ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की खरीद का अनुबंध किया है। 1,538.35 करोड़ रुपए के इस समझौते से सीएमआरएल […]

less than 1 minute read
Google source verification
32 ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन

1,538.35 करोड़ रुपए के खर्च से खरीदे जाएंगे कुल 96 कोच

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) अपने दूसरे चरण में बिना चालकों वाली ट्रेनें संचालित करेगा। इस लक्ष्य के तहत उसने एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड से 32 ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की खरीद का अनुबंध किया है। 1,538.35 करोड़ रुपए के इस समझौते से सीएमआरएल को 3-कार (यूटीओ) वाली बत्तीस ट्रेनों की सुपुर्दगी की जाएगी जिनमें कुल 96 कोच होंगे। इस अनुबंध से पहले 28 अप्रैल को ही सीएमआरएल ने एल्सटॉम को स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी कर दिया था। सीएमआरएल के निदेशक (सिस्टम और संचालन) मनोज गोयल और अनुबंध कंपनी के ग्राहक निदेशक (दक्षिण) पराग नंदलाल गोहेल ने अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए।

सीएमआरएल ने इस सिलसिले में आधिकारिक बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत 32 यूटीओ ट्रेनों के लिए 96 कोच की डिजाइनिंग, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण, कमीशनिंग, कर्मियों का प्रशिक्षण और व्यापक रखरखाव अनुबंध शामिल है, जो पंद्रह सालों के लिए है।

फरवरी 2027 में पहली ट्रेन

अनुबंध के तहत सीएमआरएल को पहली ट्रेन फरवरी 2027 तक डिलीवर की जाएगी। इस तरह प्राप्त ट्रेनों की सीएमआरएल साइट पर चौदह महीनों तक टेस्टिंग होगी। बाद की ट्रेनें सितंबर 2027 और मई 2028 के बीच सुपुर्द की जाएंगी।

एक अधिकारी ने बताया कि एल्स्टॉम को दिया गया वर्तमान अनुबंध चरण 2 परियोजना के लिए यूटीओ मेट्रो ट्रेनों की खरीद के लिए तीसरा और आखिरी अनुबंध है। पहले दो अनुबंध के तहत आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है।

#OperationSindoorमें अब तक