14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस अधिकारी पर आया महिला वकील का दिल तो सबके सामने एेसे किया प्‍यार का इजहार

अभी तक आईपीएस की तरफ से लेडी वकील के आई लव यू का कोई जवाब नहीं दिया गया है

2 min read
Google source verification
advocate

नोएडा। अब तक आपने कई लव स्‍टोरी पढ़ी होंगी लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वह कुछ अनोखी है। यह लव स्‍टोरी है एक वकील और आईपीएस की। हालांकि, अभी तक आईपीएस की तरफ से लेडी वकील के आई लव यू का कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीं, दिल्‍ली की एक महिला वकील गाजियाबाद जिले में तैनात इस आईपीएस के प्‍यार में पागल होकर अपनी दीवानगी का इजहार सोशल साइट्स पर खुलेआम कर रही है। यह मामला आजकल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती: यूपी के इस जिले में इंटरनेट बंद, चार लोग इकट्ठा हुए तो जाना पड़ेगा जेल

सोशल साइट्स पर प्‍यार का इजहार

तेरे बिना जिया जाए ना... बिन तेरे, तेरे हम साजना सांसों में सांस आए ना...। महिला वकील ने शोसल साइट्स पर अपने प्‍यार के इजहार कुछ इस तरह किया है। उसके यह शब्‍द किसी और के लिए नहीं बल्कि गाजियाबाद में तैनात एक आईपीएस के लिए हैं। महिला वकील की इस दीवानगी के लोग चर्चे भी कर रहे हैं।

जानिये, बाबा साहेब अंबेडकर के दूसरे विवाह पर क्यों फैली थी नाराजगी

कमेंट्स पर दोस्‍त ले रहे चटखारे

इतना ही नहीं आईपीएस अधिकारी के लिए किए गए इन कमेंट्स पर लोग चटखारे भी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला वकील अपने प्‍यार के साथ ही जवाब न मिलने पर गुस्‍से का भी इजहार भी कर रही हैं। वहीं, इन पर प्रतिक्रिया भी लोग ऐसे दे रहे हैं, जिन्‍हें पढ़कर हंसी आ जाए। दिल्‍ली में रहने वाली इस वकील के दोस्‍त चुटकी भी ले रहे हैं। किसी ने लिखा... भाई आपकी तो निकल पड़ी, जमकर मजे करो। तो कोई लिखता है चल हट पगली, फिर प्यार हो जाएगा...। इस तरह के कमेंट्स महिला वकील के एकतरफा प्‍यार के इजहार पर आ रहे हैं, जो उनकी फेसबुक आईडी पर देखे जा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले सपा काे लगा बड़ा झटका, इस नेत्री ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

आईपीएस नहीं दे रहे जवाब

हालांकि, गाजियाबाद जिले में तैनात यह आईपीएस अधिकारी वकील के सवालों पर चुप्‍पी साधे हुए हैं और कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे नाराज होकर वकील फेसबुक पर उनके खिलाफ लिख भी रही हैं। इतना ही नहीं इसके लिए वह एक दूसरे आईपीएस अधिकारी पर उनके प्‍यार में रोड़ा बनने का आरेाप लगा रही हैं। उन्‍होंने पोस्ट डाली है कि उसने मेरा सारा खेल बिगाड़ दिया है।

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने और मुख्‍यमंत्री योगी के बीच मतभेदों की खबरों पर दिया बड़ा बयान