
,,
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है।
शिवसेना सांसद संजय राउत के के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार द्वारा निशाना बनाए जाने वाले शरद पवार विपक्ष के नए नेता हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होने वाले हैं, जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने करीब सात क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू किए हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद से प्रेरित है।
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन किया। शिवसेना नेता ने शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है।
उन्होंने कहा कि समूचा महाराष्ट्र जानता है कि ईडी ने जिस बैंक में घोटाले से जुड़ी एफआईआर दर्ज की है, उस बैंक में शरद पवार कभी किसी पद पर नहीं रहे।
आपको बता दें कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे।
देर रात को लागू किए गए आदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिन क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू है वे हैं, कफ परेड, कोलाबा, मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, डोंगरी, जे.जे. मार्ग और एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन।
Updated on:
27 Sept 2019 04:13 pm
Published on:
27 Sept 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
