scriptGold Silver Price: सोना हुआ सस्ता तो बढ़ गई चांदी की कीमत, घर बैठे जाने आज का रेट | When gold became cheaper, the price of silver increased raipur news | Patrika News
रायपुर

Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता तो बढ़ गई चांदी की कीमत, घर बैठे जाने आज का रेट

Cg Gold-Silver price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दाम में कमी आई है। जानकार खुशी होगी कि आज सोना सस्ता हुआ है।

रायपुरJun 02, 2023 / 04:52 pm

Khyati Parihar

When gold became cheaper, the price of silver increased,

सोना हुआ सस्ता तो बढ़ गई चांदी की कीमत

Cg Gold-Silver price: रायपुर। सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दाम में कमी आई है। जानकार खुशी होगी कि आज सोने की कीमत 100 रुपए का सस्ता हुआ है। एक दिन पहले की बात करें तो सोना 62,300 रुपए था जबकि आज इसका दाम 62,200 रुपए हैं। इधर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।
यह भी पढ़ें

Exam Alert : सेमेस्टर परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाया ब्रेक, 750 से ज्यादा छात्रों के भविष्य पर मंडराया खतरा

Cg Gold-Silver price: प्रदेश के सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आया हैं। शुक्रवार को जारी नई कीमत के अनुसार प्रति 10 ग्राम प्रति सोने 62,200 रुपए की भाव में बिक्री हो रही है। चांदी की बात करें तो कल के मुकाबले आज इसके रेट में (Cg Gold-Silver price) बढ़ोत्तरी हुई हैं। आज चांदी 1100 रुपए महंगा हो गया हैं। बता दें कि चांदी महंगी होकर 73,600 रुपए प्रति किलो पर खुली।
यह भी पढ़ें

Petrol Price Today: प्रदेश में 2 जून को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? जानें अपने राज्य में तेल का भाव

देश में सोना चांदी की कीमत

Cg Gold-Silver price: देश आज यानी 2 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपये यानी 0.27% बढ़कर 60,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 55,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत 1.40% यानी 1000 रुपये प्रतिकिलो बढ़कर 72,400 रुपये प्रतिकिलो पर खुली हैं।

Home / Raipur / Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता तो बढ़ गई चांदी की कीमत, घर बैठे जाने आज का रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो