चारे से भरी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली धधकी
भिनाय. निकटवर्ती ग्राम पिपलिया के पास नागोला रोड पर चारे से लदी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग ( fire in tractor trolley)लग गई। चालक को इसकी जानकारी होने पर ट्रैक्टर को रोकर कर चाारे को खाली कर दिया। इस दौरान चारे में आग की लपटें उठती देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मंगलवार शाम को ग्राम बूबकिया निवासी चेनाराम पुत्र धन्ना जाट चांपानेरी से ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) में चारा भरकर गांव जा रहा था। ग्राम पीपलिया के पास अचानक चारे में आग लग गई। पीछे से आ रहे बाइक सवार ने चालक को इसकी जानकारी दी। इस पर चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रॉली को सडक़ किनारे खाली कर दिया। इससे वाहन जलने से बच गया। इधर एएसआई नरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे व टैंकरों (water tankers)से पानी मंगवाकर आग पर काबू (Fire control) पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Read More: ajmer news : बाइक पर आए पुलिसकर्मियों को गिरा कर भागे अभिनेता कमल हासन
Read More: नशे में धुत मिला अनुबंधित बस चालक, सवारियों ने रुकवाई बस