6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान में दिख रहा असर? आईईडी धमाके में 10 सैनिकों की मौत

Another Blast In Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का असर पाकिस्तान में दिखने लगा है? बलूचिस्तान में दो दिन में बैक-टू-बैक धमाकों के मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 25, 2025

IED blast in Quetta, Pakistan

IED blast in Quetta, Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में द रेसिस्टेन्स फ्रंट (The Resistance Front – TRF) नाम के आतंकी संगठन ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस आतंकी संगठन का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के साथ ही आईएसआई (ISI) से भी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए और 20 घायल हो गए। भारत सरकार ने इस आतंकी हमले का पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए सिंधु नदी का पानी बंद कर दिया। इतना है नहीं, भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को वीज़ा देने पर रोक लगा दी है, मौजूद वीज़ा रद्द कर दिए हैं, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है, दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया है और साथ ही उच्चायोग की सुरक्षा भी हटा ली है। पाकिस्तान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए शिमला समझौता रद्द करने का ऐलान किया है और साथ ही भारत के साथ व्यापार भी बंद कर दिया है। लेकिन अब लगता है पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले का असर दिखने लगा है।

बलूचिस्तान में एक और धमाका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत की राजधानी क्वेटा (Quetta) में शुक्रवार को आईईडी धमाका हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के व्हीकल को निशाना बनाते हुए हमला किया गया। पाकिस्तानी सेना के व्हीकल के पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगे आईईडी डिवाइस में यह धमाका हुआ, जिसके चलते पहले 4 सैनिकों की मौत की खबर आई। बाद में मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा बढ़कर 10 पहुंच गया।



यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान को बड़ा झटका, लश्कर के टॉप कमांडर का किया एनकाउंटर

बैक-टू-बैक धमाके

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो दिन में बैक-टू-बैक धमाके हुए हैं। गुरुवार को बलूचिस्तान प्रांत के कलात (Kalat) जिले में आईईडी धमाका हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका एक वैन के पास हुआ था। शुक्रवार को राजधानी क्वेटा में धमाका हुआ है और यह भी आईईडी डिवाइस से ही किया गया है।

बीएलए ने ली ज़िम्मेदारी

बलूचिस्तान में पिछले कई महीनों से बलूच विद्रोही, पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। ऐसे में अक्सर ही बलूचिस्तान में धमाकों के मामले सामने आते रहते हैं। शुक्रवार को हुए धमाके की ज़िम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में धमाका, 5 लोगों की मौत और 5 घायल

#PahalgamAttackमें अब तक